Chaibasa News : पिकअप वैन के धक्के से स्कूटी सवार मैट्रिक की छात्रा की मौत

चाईबासा. बड़ीबाजार में हुई दुर्घटना, छात्रा का दोस्त घायल

By AKASH | January 8, 2026 11:12 PM

चाईबासा.

सदर थाना क्षेत्र के बड़ीबाजार में गुरुवार की सुबह करीब 5:00 बजे पिकअप वैन की चपेट में आने से स्कूटी सवार छात्रा की मौत हो गयी. वहीं, उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है. मृतका की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करकट्टा गांव निवासी विजय सिंह सुंडी की पुत्री सुमित्रा सुंडी (16) के रूप में हुई. वहीं, घायल की पहचान जगन्नाथपुर के बड़ा महुलडीहा निवासी लुंदिया तिरिया (16) के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. उसके सिर में गंभीर चोट आयी थी. वहीं, लुंदिया का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर दोनों के परिजन अस्पताल पहुंचे.

बुआ के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी छात्रा

परिजनों ने बताया कि सुमित्रा अपनी बुआ के घर सुफलसाई में रहकर पढ़ाई कर रही थी. वह मांगीलाल उच्च विद्यालय चाईबासा में 10वीं की छात्रा थी. वह बुधवार को अपने दोस्त के यहां गयी थी. गुरुवार की सुबह उसका दोस्त स्कूटी से सुफलसाई पहुंचाने जा रहा था. इसी दौरान बड़ी बाजार डाउन के पास विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन की चपेट में आ गये. छात्रा की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं, घायल लुंदिया चाईबासा के कमारहातु में किराये के मकान में रहकर डीपीएस स्कूल में पढ़ाई करता है. वह आठवीं कक्षा का छात्र है. पोस्टमार्टम के बाद सदर थाना पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है