Chaibasa News : सेवा संस्थान, मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थी हुए सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस समारोह में अनुमंडल प्रशासन की ओर से चक्रधरपुर में शांति बहाल रखने में सेवा देने वाली संस्थाओं के साथ-साथ मैट्रिक एवं इंटर के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया
चक्रधरपुर. स्वतंत्रता दिवस समारोह में अनुमंडल प्रशासन की ओर से चक्रधरपुर में शांति बहाल रखने में सेवा देने वाली संस्थाओं के साथ-साथ मैट्रिक एवं इंटर के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इसके अलावा चक्रधरपुर के 22 पत्रकारों को भी समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार ने पुरस्कार प्रदान किये.
मैट्रिक स्तर के सम्मानित विद्यार्थी
जैक बोर्ड 10वीं :
अन्वीक्षा सुंडी, सुहानी प्रधान, सुषमा बेसरा, राजू बड़ाइक, जिकरा इकबाल.आइसीएसइ बोर्ड 10वीं :
रितिका कुमारी, डॉली कुंभकार, नमन गुप्ता.सीबीएसइ बोर्ड 10वीं :
अशीष साह, प्रगति कुमारी, अविनाश स्वाइन.इंटरमीडिएट के सम्मानित विद्यार्थी
जैक बोर्ड :
कमलेश हेंब्रम, प्रकाश प्रधान, कौशल महतो, आरती महतो, सुभाशीनी हेंब्रम, सुजीत सरदार, राजश्री लोहार, कैरी सुंडी, रोहित सरदार.सीबीएसइ बोर्ड :
चंदा गिरि, रोशन मिश्रा, कृति दुबे, सृष्टि जायसवाल, दीपिका केडिया, नैतिक केसरी.सेवा संस्थान व समाजसेवी सम्मानितपर्व-त्योहार समिति :
केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के राजू कसेरा, संजय पासवान, मोहर्रम केंद्रीय कमेटी के कमाल अख्तर, उस्मान ग़नी खान, सरहुल के सोमनाथ कोया, दशरथ कश्यप, केरा मेला संचालन समिति के अभिजीत भट्टाचार्य.अन्य संस्थाएं व व्यक्ति :
भगेरिया फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद भगेरिया को समाजसेवा, सुभाष तिवारी, एम्बुलेंस सेवा के लिए बंगाली एसोसिएशन, कुड़मी समाज, अंजुमन इस्लामिया, चिकित्सा सेवा में विद्यावती देवी भीम कच्छप; विद्युत सेवा में संजय यादव, नीतीश यादव; नगर परिषद में रतन महतो, बिरजू मुखी; चक्रधरपुर थाना से अवर निरीक्षक प्यारे हसन, रोहित कुमार.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
