Chaibasa News : शहीद निर्मल महतो के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया

चक्रधरपुर : निर्मल महतो की जयंती पर श्रद्धांजलि देने जुटे लोग, विधायक सुखराम उरांव रहे मुख्य अतिथि

By ATUL PATHAK | December 26, 2025 12:12 AM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के राखा आसनतलिया स्थित शहीद निर्मल महतो कुड़मी भवन गुरुवार को शहीद निर्मल महतो की जयंती मनायी गयी. यहां मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव थे. कार्यक्रम की शुरुआत मधुसूदन मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव लक्ष्मण महतो ने संस्था का झंडा फहराकर की. शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी गयी. कुड़मी भवन के मीटिंग हॉल में लक्ष्मण महतो की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा हुई. सभी ने शहीद निर्मल महतो के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. रुपेश महतो ने समूह के साथ टुसू प्रार्थना की. खगेश्वर महतो ने शहीद निर्मल महतो पर रचित गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव ओम प्रकाश महतो ने किया. इस अवसर पर संरक्षक गणेश्वर महतो, अध्यक्ष बलराज कुमार हिंदवार, उपाध्यक्ष प्रदीप महतो, सहायक सचिव यशवंत कुमार महतो, सदस्य नृपेंद्र महतो, दिनेश महतो, शंकर लाल महतो सहित कुड़मी भवन में निवासरत इंद्रजीत महतो, श्यामलाल महतो, आलोक महतो, आशीष महतो, आसमान महतो, संजय महतो , नकुल महतो, कैलाश महतो, शरद महतो, शंभू चरण महतो, बकलेश महतो, श्याम धन महतो, अंकित महतो, जितेंद्र महतो, रवि महतो, करण महतो, रोमित कटिआर, दुर्योधन महतो, प्रवीण प्रमाणिक, संजीव महतो, दिलीप महतो आदि उपस्थित थे.

उन्धन में मनी शहीद निर्मल महतो की जयंती

मनोहरपुर. मनोहरपुर प्रखंड के उंधन स्थित शहीद निर्मल महतो चौक में गुरुवार को आदिवासी कुड़मी समाज समेत कई समाजसेवियों ने शहीद निर्मल महतो की जयंती मनायी. मौके पर जयप्रकाश महतो व लक्ष्मी नारायण महतो ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें पुष्प अर्पित की. कार्यक्रम में अनादि महतो, मेघनाथ महतो, महावीर महतो, अशोक महतो, रमेश महतो, सुमित महतो, रूपलाल महतो, शंकर सिंह मुंडारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है