Chaibasa News : गांव में कुपोषण बना चिंता का विषय

दुर्गम बिरहोर गांव कंडेयांग में रेडक्रॉस की टीम पैदल पहुंची, ग्रामीणों से किया संवाद

By ATUL PATHAK | January 11, 2026 11:47 PM

चक्रधरपुर. पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव प्रखंड के दुर्गम बिरहोर बहुल गांव कंडेयांग में रेड क्रॉस सोसाइटी ने राहत एवं जनसंपर्क शिविर आयोजित किया. अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी के निर्देश पर टीम पैदल पहुंची. जरूरतमंद परिवारों में कंबल व खाद्य सामग्री वितरित की गयी.

गांव भ्रमण में सामने आयी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं :

राहत वितरण के साथ रेडक्रॉस टीम ने गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया. इस दौरान यह तथ्य सामने आया कि गांव के कई बच्चे कुपोषण से पीड़ित हैं. कुछ ग्रामीणों की स्वास्थ्य स्थिति अत्यंत चिंताजनक पायी गयी, जिन्हें तत्काल चिकित्सकीय जांच एवं उपचार की आवश्यकता है. बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर ग्रामीणों में विशेष चिंता देखने को मिली.

पेयजल संकट से जूझ रहा गांव :

शिविर के दौरान एक और गंभीर समस्या सामने आयी. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पूर्व में स्थापित पीवीसी पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो चुकी है. इसके कारण उन्हें स्वच्छ पेयजल के लिए काफी दूर तक जाना पड़ता है. कई बार मजबूरी में असुरक्षित जल का उपयोग करना पड़ता है. बिरहोर समुदाय के लोगों ने अपनी सबसे बड़ी समस्या के रूप में ग्राम पट्टा (भूमि दस्तावेज) का मुद्दा उठाया. शिविर में टेरेंन्स सल्वाडोर, प्रबीर प्रमाणिक, विनोद भगरिया, दीपक सिंह, मनीष शर्मा, गौरव कुमार, विजय नाग, विकास तिवारी, देवेंद्र नाग, छोटू सहित ने ग्रामीणों में राहत सामग्री बांटी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है