Chaibasa News : खेल और पढ़ाई में संतुलन बना आगे बढ़ें खिलाड़ी

छठवीं अविरल मेमोरियल अंतर विद्यालय जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन, एसपी ने कहा

By ATUL PATHAK | September 2, 2025 10:58 PM

चाईबासा. जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से आयोजित चाईबासा के बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम में छठवीं अविरल मेमोरियल अंतर विद्यालय जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ. मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, विशिष्ट अतिथि एएसपी अभियान पारस कुमार राणा, अरविंद विजय बिलुंग, बलराज कुमार हिंदवार मौजूद रहे. मौके पर एसपी राकेश रंजन ने कहा कि इस प्रतियोगिता में इतने सारे खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. यह बहुत खुशी की बात है. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी जरूरी है. खिलाड़ी खेल और पढ़ाई के बीच सामंजस्य बनाएं तभी वे बुलंदियों को प्राप्त कर सकेंगे.

जिले के विभिन्न विद्यालयों के 250 प्रतिभागियों ने लिया भाग

इससे पूर्व जिला बैडमिंटन के सचिव अशोक जोशी ने कहा कि जिले के विभिन्न विद्यालयों के 250 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न आयुवर्ग में भाग लिया. मनोहरपुर व नोवामुंडी जैसे सुदूर इलाकों के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाए. उन्होंने उम्मीद जताया कि खिलाड़ी आगामी वर्षों में वे भी इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे. उन्होंने पूर्व शिक्षा निदेशक अरविंद विजय बिलुंग का धन्यवाद देते हुए कहा कि वे अपने दिवंगत बेटे अविरल की स्मृति में इस प्रतियोगिता को शुरू किया है. इस प्रतियोगिता के चलते विद्यालयों में भी बैडमिंटन सिखाये जा रहे हैं. पिछले छह साल से यह प्रतियोगिता लगातार जारी है. उन्होंने इस प्रतियोगिता के प्रायोजक मधुसूदन विद्यालय के निदेशक का भी शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि प्रारंभ से ही बलराज कुमार हिंदवार इस प्रतियोगिता को प्रायोजक रहे हैं.

हारने वाले खिलाड़ी निराश न हों, मेहनत करें : अरविंद विजय बिलुंग

वहीं पूर्व शिक्षा निदेशक अरविंद विजय बिलुंग ने बताया कि सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत खिलाड़ियों में बैडमिंटन के प्रति रुझान पैदा करने के लिए यह प्रतियोगिता शुरू की गयी है. अभिभावकों की मांग पर बालिकाओं के लिए भी इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हार-जीत खेल का एक हिस्सा है. प्रतियोगिता में भाग लेना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे अपना अभ्यास निरंतर जारी रखें. जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अशोक जोशी व एसोसिएशन के सभी सदस्यों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि इनके प्रयास से ही यह प्रतियोगिता संभव हुआ है. प्रतियोगिता के मैच रेफरी सुशील पूर्ति, जगदीश जामुदा, राजेश बारी, अंपायर विकास मुर्मू, सुब्रतो दास, बलराम मुंदुइया, पीयूष साव, मनीष देवगम, राहुल कुमार, साहिल हेम्ब्रम, संजय हेम्ब्रम, कृश कुजूर, निखिल महतो मौजूद रहे.

फाइनल मुकाबलों के परिणाम

अंडर -11 बालक एकल

दिलशाद आलम विजेताअरमान मारला उपविजेता

अंडर -11 बालिका एकल

विजेता – मंजीता बिरुवा

उपविजेता – अहाना मुर्मू

अंडर -13 बालक एकल

विजेता -अस्मित पूर्तिउपविजेता -दिलशाद आलम

अंडर -13 बालिका एकल

विजेता – मंजीता बिरुवा उपविजेता – सुरभि सोरेन

अंडर -15 बालक एकल

विजेता – साहिल नायकउपविजेता – लॉरेंस तामसोय

अंडर – 15 बालिका एकल

विजेता – सुभानी बारी

उपविजेता – अमृता कुजूर

अंडर -17 बालक एकल

विजेता – कमल पोद्दारउपविजेता – नरेंद्र बोदरा

अंडर -17 बालिका एकल

विजेता – अमृता कुजूरउपविजेता – सुभानी बारी

अंडर -11 बालक युगल

विजेता – किसना बिरहोर व रामू बिरहोरउप विजेता – अभिजीत पिंगुवा व अमृत पाठ पिंगुवा

अंडर-11 बालिका युगल

विजेता – जस्मिता लेयांगी व त्रिश्ता चटर्जी

उपविजेता – अनन्या सिंकु व अनुष्का बिरुवा

अंडर – 13 बालक युगल

विजेता – आर्यन तामसोय व अंश रजकउपविजेता – आयुष मारला व महेंद्र कायम

अंडर – 13 बालिका युगल

विजेता – अहाना मुर्मू व रिम्सा एहसान

उपविजेता – सिमरन सिदु व झरीना सिंकु

अंडर -15 बालक युगल

विजेता – साहिल नायक व पप्पू यादवउपविजेता – आर्यन तामसोय व तारस मार्डी

अंडर – 15 बालिका युगल

विजेता – अनुष्का बिरुवा व सुभानी बारी

उपविजेता – गुंजन व गुड़िया रानी

अंडर -17 बालक युगल

विजेता – अंकित बानरा व कमल पोद्दारउपविजेता – पंकज महतो व नरेंद्र बोदरा

अंडर -17 बालिका युगल

विजेता – माही कच्छप व अमृता कुजूरउपविजेता – अनुष्का बिरुवा व अनु बानरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है