Chaibasa News : ममता वाहन के संचालक 11 को स्वास्थ्य मंत्री से करेंगे मुलाकात
चाईबासा : 20 दिसंबर से हड़ताल पर है ममता वाहन के संचालक
चाईबासा.
ममता वाहन संचालक किलोमीटर राशि संशोधन और बकाया राशि भुगतान की मांग को लेकर 20 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. संचालकों ने कहा कि 11 जनवरी को जिले के सभी ममता वाहन संचालक अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मिलने रांची जाएंगे. बताया कि 8 दिसंबर को किलोमीटर राशि संशोधन व बकाया राशि की भुगतान को लेकर स्वास्थ्य मंत्री, जिले के उपायुक्त, सिविल सर्जन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई है. रासिका हेंब्रम ने बताया कि छह किलोमीटर तक एक तरफ का 300 रुपये की राशि तय की गयी है. इससे वाहन मालिकों को वाहन चलाने में काफी दिक्कतें हो रही है. पिछले तीन माह से राशि का भुगतान नहीं हुआ है. गर्भवती महिलाओं व प्रसूता को अस्पताल पहुंचने में परेशानी हो रही. बताया कि पहले घर से अस्पताल तक 6 किलोमीटर दूर आना-जाना 300-300 रुपये के अलावा 9 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान करने का निर्देश दिया गया था. परंतु अब एक तरफ के लिये मात्र 300 रुपये मिल रहे है. वहीं, विभाग वाहन का इंश्योरेंश, पॉल्यूशन समेत अन्य कागजात अपडेटेड मांग रही है. अधिकांश वाहन बैंक से किस्त पर लिये गये हैं. भुगतान नहीं होने से संचालक किस्त चुकाने में असमर्थ हैं. मौके पर सेराज अंसारी, नरहरी माझी, जकी अहमद, समीरुद्दीन अंसारी, गजेंद्र पिंगुवा, मो मुस्ताक आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
