Chaibasa News : एलएलबी में प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 15 जनवरी से

सामान्य व ओबीसी श्रेणी के अभ्यार्थियों के लिए रिकॉगनाइज्ड विश्वविद्यालय में स्नताक की परीक्षा 45 फीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

By AKASH | January 9, 2026 11:49 PM

चाईबासा.

कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को एलएलबी सत्र 2025-28 के तीन वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना जारी की गयी. इसके लिए योग्यताधारी अभ्यर्थी 15 जनवरी से लेकर 7 फरवरी तक अपना ऑनलाइन आवेदन www.kolhanuniversity.ac.in व kuuniv.in पर कर सकते हैं. सामान्य व ओबीसी श्रेणी के अभ्यार्थियों के लिए रिकॉगनाइज्ड विश्वविद्यालय में स्नताक की परीक्षा 45 फीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. वहीं अनुसूचित जाति व जनजाति के विद्यार्थियों के लिए उत्तीर्णता 40 फीसदी रखी गयी है. अभ्यार्थीं ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपना रिसेंट पासपोर्ट साइज फोटो, स्नातक का सर्टिफिकेट समेत पीडब्लूडी, इडब्लूएस व जाति प्रमाण पत्र को परीक्षा में लाभ लेने के लिए जमा करा सकते है. वहीं ऑनलाइन भरे गए आवेदन की हार्ड कॉपी की प्रिंट आउट को रजिस्टर्ड पोस्ट अथवा स्पीड पोस्ट से द कंट्रोलर ऑफ एक्जामिनेशन, कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा पर 12 फरवरी शाम 4.30 बजे तक जमा कराएं.

परीक्षा का यह होगा पैटर्न

एलएलबी प्रवेश परीक्षा में 40 अंक सामान्य ज्ञान के पूछे जाएंगे. 20 अंक का भाषा ज्ञान व 40 अंक के तर्किक प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित किये गये हैं. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं है. प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र जमशेदपुर रखा गया है. प्रवेश परीक्षा का परिणाम के बाद मेरिट लिस्ट को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज जमशेदपुर व कोल्हान विश्वविद्यालय की साइट पर जारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है