Chaibasa News : पेंटिंग में लिबा साजिद और क्राफ्ट में रक्षा राज बने विजेता
इतवारी बाजार में आयोजित ड्राइंग एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित
चक्रधरपुर.
अंकित मेमोरियल ट्रस्ट चक्रधरपुर द्वारा इतवारी बाजार में शाम चार बजे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. 21 सितंबर को ड्राइंड एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में लगभग 1000 प्रतिभागियों ने भाग लेकर इसे ऐतिहासिक बना दिया. प्रतियोगिता को सात अलग-अलग समूहों में बांटा गया था. सभी समूह के विजेताओं को मंगलवार को सम्मानित किया गया. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को ट्रस्ट की ओर से ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र दिया गया. इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
कार्यक्रम में पहली बार महिलाओं के लिए विशेष पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें सभी प्रतिभागी महिलाओं को अलग से सम्मानित किया गया. इस मौके पर शिक्षाविद् डॉ नंदनी, हिमांशु प्रधान, प्रवीर प्रमाणिक, माधुरी प्रमाणिक, आनंद चंद्र प्रधान, विनोद भगेरिया, रोहित कुमार, अधिवक्ता प्रशांति शाहा, प्रतिभा विकास और झिमली चटर्जी मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध साहित्यकार रणविजय कुमार ने किया. ट्रस्ट के अध्यक्ष एके पांडेय सहित ट्रस्ट के सभी सदस्य मंच पर उपस्थित रहे. इसके अलावा अंकित मेमोरियल ट्रस्ट ने दिनभर सामाजिक सरोकार से जुड़े अन्य कार्य भी किए. सुबह 8 बजे महात्मा गांधी पार्क में पौधरोपण किया. शाम 7 बजे जननायक समिति के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन खिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
