Chaibasa News : जॉन मिरन मुंडा को बरी करने की मांग पर धरना
झूठे केस से पति को फंसाया गया पत्नी ने सौंपा ज्ञापन
चाईबासा. बलात्कार के आरोप में सजा काट रहे झींकपानी के जोड़ापोखर स्कूल साई निवासी जॉन मिरन मुंडा को केस से बरी करने की मांग पर बुधवार को पुराना उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. इसके बाद जॉन मिरन मुंडा की पत्नी पुष्पा मुंडा ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बताया कि मेरे पति को बलात्कार का झूठे केस में फंसाया गया है. पति 10 साल की सजा काट रहे हैं. झींकपानी एसीसी फैक्टरी में मजदूरों के समर्थन में आवाज उठाने पर प्रबंधन, झीकपानी व टोंटो थाना पुलिस ने दर्जनों केस कर दिया. सभी केसों में बरी होते गये. पति को सीसीए लगाकर मनोहरपुर व जराइकेला थाना में सुबह-शाम हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया. इस बीच एक युवती ने बलात्कार का झूठा केस किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
