Chaibasa News : 30 हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात घर और फसलों को हुआ नुकसान
चंपुआ में वन विभाग से ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
जैंतगढ़.
चंपुआ वन क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में बीती रात लगभग 30 हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. चंपुआ व उखुंडा सेक्शन में महीनों तक परेशानी खड़ा करने के बाद यह झुंड मयूरभंज के करंजिया रेंज की ओर चला गया था, लेकिन पिछले दो दिनों में यह फिर से वैतरणी नदी पार कर चंपुआ क्षेत्र में लौट आया है. झुंड इस समय केमुंडिया होते हुए झलियाबेड़ा गांव के जंगलों में डेरा डाले हुए है. मंगलवार देर रात झुंड से अलग हुए हाथियों के एक समूह ने उखुंडा सेक्शन के ज्योतिपुर बीट अंतर्गत बरपाड़ा गांव में उत्पात मचा दिया. हाथियों ने गांव के घनश्याम महानत के घर का लोहे का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुसकर तोड़फोड़ की. फर्नीचर, बिस्तर, फ्रिज, मोटरसाइकिल, ड्रेसिंग टेबल, पंखा और पानी का पंप क्षतिग्रस्त कर दिया. इतना ही नहीं, घर में रखा चावल भी खा गये. उखुंडा के वन अधिकारी प्रदीप बारिक ने बताया कि प्रभावित परिवार को सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हाथियों का झुंड रात में मानव बस्तियों की ओर रुख कर रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने मांग की है कि गांवों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की जाए और हाथियों की गतिविधियों की समय-समय पर जानकारी दी जाए. साथ ही, हाथियों को मानव बस्तियों की ओर जाने से रोकने के लिए विशेष कदम उठाए जाएं. इधर, इस झुंड ने कुसुमनी, बर्धना और पारूदीपशी गांवों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. बुधवार को हाथियों का यह झुंड बर्धना जंगल में डेरा जमाए हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
