Chaibasa News : आयरन की गोली लें, सुरक्षित नैपकिन अपनाएं : तरुण

सदर प्रखंड के उमवि नीमडीह में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

By ATUL PATHAK | April 24, 2025 12:16 AM

चाईबासा. झारखंड के पैडमैन सह सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार ने बुधवार को सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य नीमडीह में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत किशोरियों को किशोरावस्था में होने वाली परिवर्तन और शरीर की समझ के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही किशोरियों को चित्र, पोस्टर व कहानियों के माध्यम से बताया कि माहवारी किशोरी एवं महिलाओं के शरीर में होने वाली सामान्य प्रक्रिया है. इसके बारे में जानकारी रखने व बात करने में संकोच कतई नहीं करना है. माहवारी के दौरान विशेष साफ-सफाई की अति आवश्यकता है. ऐसा नहीं करने से कई गंभीर बीमारियों से सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि माहवारी के दौरान होने वाली पीड़ा और रक्त की कमी से बचने के लिए उचित पोषण पर ध्यान देना आवश्यक है. उन्होंने किशोरियों को सुझाव दिया कि विद्यालयों में वितरित आयरन गोली का सेवन करने से वंचित नहीं रहें और सुरक्षित नैपकिन का उपयोग करें. उन्होंने जागरूकता कार्यक्रम में 80 किशोरियों व महिलाओं के बीच प्रोजेक्ट बाला रि-यूजेबल पैड का वितरण किया. उन्होंने कहा कि पैड का इस्तेमाल अच्छी तरह धोकर और सुखाकर लगभग दो साल तक इस्तेमाल किया जा सकता है. रि-यूजेबल पैड का इस्तेमाल कर पैड के निस्तारण से जुड़ी समस्याओं से निपटा जा सकता है. वहीं इससे हर महीने महंगा पैड खरीदने से भी निजात मिल सकेगी. इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान शिक्षक कृष्णा देवगम समेत सुशील कुमार सरदार, गंगाराम लागुरी, कुंती बोदरा, कल्पना गोराई, एलिस बेक, विकास कुमार, सुकांति गोप, सामुएल जामुदा, शिक्षक-शिक्षिकाएं व फूलमती देवगम, मनीषा लोहार,जानो बारी, नानो मुंदुईया,अलका तांती, शबनम तांती, मीनाक्षी खंडाईत, सुमित्रा बारी, सरस्वती कालुंडिया व सरिता पुरती आदि उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है