Chaibasa News : गोइलकेरा : ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार युवक की गयी जान
गोइलकेरा-मनोहरपुर मुख्य मार्ग पर रतनबुरु पहाड़ के समीप हुई घटना
गोइलकेरा. गोइलकेरा-मनोहरपुर मुख्य मार्ग पर रतनबुरु पहाड़ के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक अशोक टुडू (22) की मौत हो गई. घटना सोमवार सुबह की है. बताया जाता है कि गोइलकेरा प्रखंड के गुलरुवां गांव निवासी अशोक टुडू व लाल मरांडी बाइक से गोइलकेरा बाजार जा रहे थे. इसी दौरान महादेवशाल के समीप रतनबुरु पहाड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोनों बाइक सवार को कुचल दिया. इसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. अशोक टुडू के सिर में गंभीर चोट लगी, वहीं लाल मरांडी को हल्की चोट लगी. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को गोइलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने अशोक टुडू को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में अशोक टुडू की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है. घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ट्रैक्टर को जब्त करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
