Chaibasa News : जीइ की परीक्षा स्वैच्छिक, विद्यार्थी भाग लें या नहीं, दिक्कत नहीं: झा
केयू में सभी परीक्षाएं नियमानुकूल ही ली गयीं, प्रमाण पत्रों में त्रुटि नहीं
चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय में सीबीसीएस लागू होने के बाद हुईं परीक्षाएं, अंक पत्रों व प्रमाण पत्रों में कोई वैधानिक त्रुटि नहीं है. सभी प्रक्रिया नियमावली के तहत पूरी की गयी हैं. रेगुलेशन 2017 या 2020 में जीइ के लिए एक ही पेपर का प्रावधान था. यूजीसी जब गाइडलाइन जारी करता है, तो वह सलाह के रूप में होती है. इसमें आवश्यकता अनुसार 20 फीसदी तक संशोधन का विकल्प रहता है. उसी आधार पर सभी विश्वविद्यालय अपना पाठ्यक्रम अपने एकेडमिक काउंसिल के माध्यम से तय करते हैं. कोल्हान विश्वविद्यालय से परीक्षा देकर प्रमाण पत्र लेने वालों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. उक्त जानकारी कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ अशोक कुमार झा ने दी.
जरूरत होने पर प्रमाण पत्र का वेरिफिकेशन होगा:
डॉ झा ने कहा कि वर्तमान में जीइ पेपर की परीक्षा लेने की घोषणा की गयी है. यह अनिवार्य स्वरूप नहीं है. विद्यार्थी अपनी इच्छा के अनुसार परीक्षा में भाग ले सकते हैं. अलग से पूरक अंक पत्र मिलेगा. अगर किसी संस्थान या नौकरी के क्रम में छात्र-छात्राओं को समस्याएं होती हैं, तो वे परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. जरूरत पड़ने पर उनके प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन विश्वविद्यालय द्वारा सम्यक रूप से किया जायेगा. इससे किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी.सीएलसी व माइग्रेशन ले चुके विद्यार्थी भी दे सकेंगे परीक्षा
झारखंड सरकार के कुछ विभागों में इससे संदर्भित प्रश्न पूछे जाते हैं. इसके कारण विशेष परीक्षा का निर्देश दिया गया है. महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र व माइग्रेशन ले चुके विद्यार्थी भी परीक्षा में बैठना चाहते हैं, तो उन्हें कोई समस्या नहीं होगी.– कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से आज तक ली गयीं सभी परीक्षाएं वैध व नियमानुकूल हैं. कुछ विशेष क्षेत्र की एजेंसियों की ओर से विद्यार्थियों से जीइ से संदर्भित प्रश्न पूछे जाने के कारण छात्र हित में इस प्रकार का निर्णय लिया गया है. परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसका ध्यान रखने के लिए समुचित निर्देश दिये गये हैं. विश्वविद्यालय के लिए छात्र हित सर्वोपरि है.
– प्रो. डाॅ. अंजिला गुप्ता,
कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालयडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
