Chaibasa News : गंगाधर सोंसिया हत्याकांड का उद्भेदन, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
जांच के दौरान गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार, थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से छापामारी अभियान चलाया गया.
गुवा .
गुवा थाना क्षेत्र के बहुचर्चित हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुवा थाना अंतर्गत गंगदा टोला जोजोगुटू निवासी गंगाधर सोंसिया की हत्या के मामले में नामजद अभियुक्त तीलू पुरती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. मृतक की पत्नी सपनी सोनसिया की ओर से गुवा थाना में दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस कांड में बेतरकिया गांव केतीलू पुरती (उम्र 40 ), पिता गंगाधर पुरती को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया. एसडीपीओ किरीबुरु अजय केरकेट्टा के नेतृत्व में गहन अनुसंधान शुरू किया गया. जांच के दौरान गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार, थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से छापामारी अभियान चलाया गया. पुलिस ने प्राथमिक अभियुक्त तीलू पुरती को उसके घर ग्राम बेतरकिया से दो स्वतंत्र साक्षियों की उपस्थिति में विधिवत गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में अभियुक्त ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए स्वीकृति बयान दिया है. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेट्टा, गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार, अनुसंधानकर्ता ललन कुमार मंडल, गणेश शंकर गौड़, नेमलाल महतो, सतीश कुमार सिंह सहित चाईबासा एवं गुवा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
