Chaibasa News : हाथी ने 4 घरों को तोड़ा, जान बचाकर भागे चारों परिवार

भगवान भरोसे ग्रामीण, सतर्क नहीं रहे, तो जान जाने का खतरा

By ATUL PATHAK | January 17, 2026 12:19 AM

झींकपानी. टोंटो प्रखंड के नीमडीह में गुरुवार की रात झुंड से बिछड़े एक हाथी ने चार घरों को तोड़ दिया. घरों में सो रहे परिवार ने किसी तरह भागकर व छिपकर अपनी जान बचायी. हाथी ने रात करीब 8.30 बजे श्याम लोहार, लुड़ी बालमुचू, मोटू बालमुचू व रोबिन देवगम के घर को निशाना बनाया. घर के अंदर रखे अनाज को खा गया. उक्त हाथी शुक्रवार को दिन में नीमडीह व चालगी के सीमा क्षेत्र में देखा गया. इससे ग्रामीण डरे-सहमे हैं. हाथी की सूचना वन विभाग को दी गयी, लेकिन टीम नहीं पहुंची. ग्रामीणों ने कहा कि हाथियों से हमारी रक्षा में वन विभाग विफल है. हम सतर्क न रहे, तो जान-माल को नुकसान होना तय है.

लोगों ने पटाखा जलाकर व शोर मचाकर हाथी को खदेड़ा:

दूसरी ओर, गुरुवार की शाम हाथियों का एक झुंड दुरुल्ला में देखा गया. देर रात हाथियों का झुंड दोकट्टा गांव में पहुंचा. रतजगा कर रहे ग्रामीणों की सजगता से हाथियों ने किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया. ग्रामीणों ने रात में हाथियों को शोर मचाकर व पटाखे फोड़कर खदेड़ा. हाथियों का झुंड दोकट्टा से राजंका गांव होते हुए पास के जंगल की ओर चला गया. हाथियों के कारण क्षेत्र के ग्रामीण डरे हुए हैं. गौरतलब हो कि हाथियों का झुंड अलग-अलग ग्रुप में बंटा है. वे अक्सर दिन गांव में घुस रहे हैं.

कुटिंगता में दो हाथियों ने केला व मक्का बर्बाद किया

नोवामुंडी. नोवामुंडी प्रखंड में हाथियों का उत्पात बढ़ने से ग्रामीणों की रातों की नींद उड़ गयी है. शुक्रवार की सुबह करीब 4:00 बजे कुटिंगता गांव के मुंडा टोला में दो हाथियों ने जसमती कुइ के केला बागान और मकई की फसल को बर्बाद कर दिया. नारियल के पेड़ उखाड़ दिया. लोहे के जाल से घिरे बागान को नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों ने टॉर्च जलाकर हाथियों को जंगल की ओर भेजा. फॉरेस्टर अमित महतो ने बताया कि आवेदन करें, मुआवजा मिलेगा. सुबह दोनों हाथियों को कोटगढ़ पंचायत के कुची बेड़ा गांव के जंगलों में देखा गया.

ग्रामीणों को सावधानी बरतने के निर्देश:

हाथियों के पीछे न जाएं और उन्हें छेड़ें नहीं, हाथियों की मौजूदगी की सूचना वन विभाग को दें, घरों के बाहर न सोयें, खाद्य सामग्री बाहर न रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है