Chaibasa News : फुटबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता में पीएमश्री कन्या उवि और संत जेवियर्स ने मारी बाजी
खेलो झारखंड के तहत शनिवार को जिला स्कूल मैदान में प्रखंड स्तरीय फुटबॉल और कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
चाईबासा.
खेलो झारखंड के तहत शनिवार को जिला स्कूल मैदान में प्रखंड स्तरीय फुटबॉल और कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सदर प्रखंड के प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसमें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग में बालक एवं बालिका फुटबॉल और कबड्डी स्पर्धाएं आयोजित की गयीं. फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-14 बालिकाओं में पीएमश्री राजकीय कन्या बालिका उच्च विद्यालय चाईबासा ने सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय चाईबासा को पराजित कर खिताब जीता. बालकों में संत जेवियर्स उच्च विद्यालय चाईबासा ने जिला स्कूल को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया. अंडर-17 बालिकाओं में पीएमश्री राजकीय कन्या बालिका उच्च विद्यालय ने सीएमश्री स्कॉट बालिका उच्च विद्यालय चाईबासा को पराजित किया, जबकि बालकों में डीपीएस इंटर कॉलेज ने उउवि बरकेला को हराकर चैंपियन बना. कबड्डी में अंडर-14 बालिकाओं में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय चाईबासा ने उउवि बरकेला को पराजित कर चैंपियन का खिताब हासिल किया. अंडर-17 बालकों में संत जेवियर्स ने जिला स्कूल को हराया, जबकि बालिकाओं में संत जेवियर्स इंटर कॉलेज ने एमएल रुंगटा स्कूल को पराजित किया. अंडर-19 वर्ग में बालकों में जिला स्कूल चाईबासा और बालिकाओं में सीएमश्री स्कॉट बालिका उच्च विद्यालय विजेता रहे. विजेता प्रतिभागियों को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रदीप कुमार और शकुंतला बानरा ने मेडल एवं प्रमाण पत्र दिये. अधिकारियों ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त टीमें और प्रतिभागी आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मौके पर आयोजन मंडली के कृष्णा देवगम, शिवानी तिरिया, सुखलाल दासव्य, संजय देवगम, अनिल कुजूर, शिवशंकर मंडल, सरिता पुरती, सरस्वती सामड, माया चेरवा, जोन कायम, चंद्रमोहन सावैंया, कृष्ण लेयांगी, स्वीटी सिंह, सतीश कुमार समेत काफी संख्या प्रतिभागी बालक-बालिकाएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
