Chaibasa News : डीएवी एसीसी झींकपानी की टीम का शानदार प्रदर्शन

अदाणी समूह के अध्यक्ष के जन्मदिन पर आयोजित हुई सौर ऊर्जा विज्ञान प्रदर्शनी

By ANUJ KUMAR | July 3, 2025 12:12 AM

झींंकपानी. अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी के जन्मदिन पर डीएवी पब्लिक स्कूल एसीसी झींकपानी में विशेष सौर ऊर्जा विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित हुई. इसमें चाईबासा जोन के सभी डीएवी स्कूल की टीम शामिल हुई. प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों से 26 विद्यार्थी शामिल हुए, जिन्हें 6 ग्रुप में रखा गया था. कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल एसीसी झींकपानी की टीम फोटोन पायनियर्स ने जीत हासिल की. विजेता टीम में कक्षा 09 के चार छात्र सोमोदेव धारा, हरलीन कौर, श्रीतमा माल व हर्षित गोप शामिल थे. छात्रों को एसीसी- अदाणी के उत्कर्ष शर्मा, राजन उपाध्याय व विवेकानंद कुंडू जैसे शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. विजेता टीम की परियोजना का शीर्षक ‘सोलर पावर आयनाइजर फाॅर एयर फिल्ट्रेशन’ था. यह परियोजना उद्योगों व कारखानों से निकलने वाले प्रदूषक धूल कणों को नष्ट करने के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले आयनाइजर का उपयोग करने पर केंद्रित था. इस परियोजना से स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा मिलता है. साथ ही वायु प्रदूषण जैसी महत्वपूर्ण पर्यावरणीय समस्या का समाधान भी किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है