Encounter News: चाईबासा में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, 10 लाख का इनामी नक्सली ढेर

Encounter News: चाईबासा में सुबह सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आज रविवार की सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 10 लाख का इनामी नक्सली मारा गया है.

By Dipali Kumari | September 7, 2025 9:54 AM

Encounter News | गोइलकेरा, संजय पांडेय: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बुर्जुवा पहाड़ी पर आज रविवार की सुबह कोबरा बटालियन के सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 10 लाख इनामी नक्सली अमित हांसदा मारा गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी है. मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान एक नक्सली का शव बरामद किया गया है. साथ ही एक SLR राइफल सहित कई हथियार बरामद किए गए हैं.

स्वयंभू जोनल कमांडर था अमित हांसदा

कोल्हान के डीआईजी नुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि आज सुबह-सुबह नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच बुर्जुवा पहाड़ी पर मुठभेड़ हुई. मारे गये नक्सली की पहचान अमित हंसदा उर्फ ​​अप्टन के रूप में हुई है, जो भाकपा (माओवादी) का स्वयंभू जोनल कमांडर था और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था. अमित हांसदा के खिलाफ 95 से अधिक मामले दर्ज थे. साथ ही वह करीब एक दर्जन पुलिस कर्मियों और आम नागरिकों के हत्या में शामिल था.

घने जंगलों में भागे नक्सली

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि चाईबासा के पुलिस अधीक्षक को गोइलकेरा थानाक्षेत्र के रेलापारल इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की टीम ने सुबह तलाशी अभियान चलाया. आज सुबह करीब 6 बजे मुठभेड़ शुरू हुई. इसी बीच सुरक्षा बलों के भारी पड़ने पर नक्सली घने जंगलों में भाग गये.