Chaibasa News : कुमरिता गांव में घुसा हाथी, ग्रामीणों ने आग जलाकर भगाया
वन विभाग अलर्ट, कहा-जंगलों में घूम रहा हाथियों का झुंड
प्रतिनिधि, नोवामुंडी
नोवामुंडी प्रखंड की कोटगढ़ पंचायत अंतर्गत कुमरिता गांव में शनिवार शाम करीब 7 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक जंगली हाथी गांव के पास पहुंच गया. हाथी को देखते ही ग्रामीणों ने मसाल जलाकर आग जलायी और शोर मचाते हुए उसे गांव से दूर भगाने का प्रयास किया.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा वन विभाग: घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और हाथी को खदेड़ने का अभियान शुरू किया. वन विभाग के अनुसार हाथी दिनभर जंगल क्षेत्र में ही विचरण कर रहा था, लेकिन शाम के समय कुटीनता होते हुए कोटगढ़ मंदिर की ओर निकल गया. बाद में वह वापस जंगल की ओर चला गया.
6 जनवरी की घटना के बाद से ग्रामीणों में बढ़ा डर: जंगली हाथियों की लगातार मौजूदगी से गांव के लोग काफी दहशत में हैं. उल्लेखनीय है कि इसी प्रखंड क्षेत्र में 6 जनवरी को एक जंगली दंतैल हाथी ने छह मासूम लोगों की जान ले ली थी. इस दर्दनाक घटना के बाद से ग्रामीणों में भय और सतर्कता दोनों बढ़ गयी है.
14 हाथियों का झुंड ट्रैक, वन विभाग कर रहा निगरानी: वन विभाग के फॉरेस्टर अमित महतो ने दूरभाष पर बताया कि विभाग की टीम लगातार हाथियों की निगरानी कर रही है. उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले रामतीर्थ रोड क्षेत्र में एक दंतैल हाथी के साथ 14 अन्य हाथियों को ट्रैक किया गया है. फिलहाल सभी हाथी आसपास के जंगलों में ही विचरण कर रहे हैं और वन विभाग की टीम उन्हें सुरक्षित रूप से जंगल की ओर भगाने में लगा हुआ है.
नेपांग रोड पर विशाल हाथी दिखा, बाल-बाल बचे युवक: विहिप के कार्यकर्ता अनीश ठक्कर ने बताया कि रात करीब 8:15 बजे जब वे बाइक से मंदिर से अपने घर लौट रहे थे, तभी नेपांग रोड पर एक बड़ा और विशाल हाथी अचानक सामने खड़ा दिखायी दिया. स्थिति को भांपते हुए वे बिना रुके वहां से सुरक्षित निकल गए. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक कहीं से भी हाथी द्वारा किसी पर हमला किये जाने की पुष्टि नहीं
हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
