Chaibasa News : कॉलेज में जवानों के ठहरने से बिजली बिल हुआ 5.75 लाख

प्राचार्य ने डीसी, एसपी व केयू की कुलपति को भुगतान के लिए पत्र लिखा

By ATUL PATHAK | July 30, 2025 11:26 PM

मनोहरपुर. विगत लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों के ठहरने और विगत मार्च महीने से सुरक्षा बलों के जवान मनोहरपुर कॉलेज में रह रहे हैं. इसका बिजली बिल करीब 5.75 लाख रुपये हो गया है. डिग्री कॉलेज के प्राचार्य ने बिजली बिल भुगतान को लेकर जिले के डीसी, एसपी और कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति व रजिस्ट्रार को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया कि विगत दो चुनावों और मौजूदा समय में सुरक्षा बलों के यहां ठहरने से 24 घंटे बिजली का उपयोग किया गया है. इससे बिजली के बिल में बेतहाशा वृद्धि हुई है. पत्र के अनुसार बिजली विभाग के ताजा बिल के हिसाब से कुल बकाया 5 लाख 74 हजार 837 रुपये हो गया है. इसे लेकर प्राचार्य ने अनुरोध किया है कि इस दिशा में तत्काल कदम उठाया जाये, ताकि बकाए बिजली बिल का भुगतान किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है