Chaibasa News : ज्ञान और अनुभव के भंडार हैं बुजुर्ग : प्राचार्य

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दादा-दादी व नाना-नानी को किया गया सम्मान

By ANUJ KUMAR | May 4, 2025 11:40 PM

जैंतगढ़. पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय जैंतगढ़ में रविवार को दादा -दादी, नाना -नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य और प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेश्वर नायक ने किया. इसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया. इस दौरान अतिथियों ने दादा-दादी और नाना-नाली को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. बच्चों ने दादा- दादी, नाना-नानी को मंच पर बैठाकर थाली में पैर धोया. इसके बाद पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस मौके पर छात्राओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. प्राचार्य सर्वेश्वर प्रधान ने कहा कि हमारे बुजुर्ग ज्ञान और अनुभव के भंडार हैं. सभी बड़े बुजुर्गों को भी सम्मान देना चाहिए. हमारा संस्कार यही सिखाया है. मौके पर काफी संख्या में अभिभावक, दादा -दादी, नाना – नानी सहित अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है