Chaibasa News : नकटी डैम में डीजे वाहन पलटा, दबकर युवक की मौत
चक्रधरपुर के दंदासाई से अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने गया था लाला
चक्रधरपुर/बंदगांव.
कराइकेला थाना के नकटी डैम के पास डीजे वाहन पलटने से 16 वर्षीय युवक की दबकर मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम 6.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर के वार्ड संख्या 5 दंदासाई से युवकों का एक ग्रुप पिकनिक मनाने के लिए नकटी डैम गये थे. सोमवार शाम में नकटी डैम से लौटने के दौरान रास्ता खराब रहने के कारण डीजे वाहन पलट गया. इसमें दंदासाई निवासी स्व. दिलीप सिंह के 16 वर्षीय पुत्र सावन सिंह उर्फ लाला दब गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. लाला उसी डीजे वाहन में बैठा था. घटना के बाद पिकनिक ग्रुप के साथियों ने युवक को वाहन से बाहर निकाला. सूचना पाकर कराइकेला पुलिस नकटी डैम के पास पहुंची. लाला को अपने वाहन से अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेजा. यहां पर चिकित्सकों ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया. इस घटना से दंदासाई में मातम पसर गया. बताया जाता है कि लाला के पिता दिलीप सिंह की पांच साल पहले ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. कराइकेला पुलिस ने शव को रेलवे अस्पताल शीतगृह में रखवा दिया है. मंगलवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा. बताया जाता है कि लाला परिवार में एकलौता पुत्र था. मां मंजू सिंह दूसरे के घरों में काम करती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
