Chaibasa News : राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री में जिले के एथलीटों का दबदबा

24 जनवरी को रांची में होगी प्रतियोगिता

By AKASH | January 12, 2026 11:10 PM

चाईबासा. 24 जनवरी को रांची में आयोजित होने वाली 60वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में झारखंड की टीम में शामिल 30 खिलाड़ियों में से पश्चिमी सिंहभूम जिले के 6 खिलाड़ी झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. पुरुष वर्ग 10 किलोमीटर में लालू कालुंडिया, महिला वर्ग में दिलकी पाड़ेया और बामाई तिरिया, अंडर-20 बालक वर्ग 8 किलोमीटर में मांगू ईचागुटू और सन्नी कोड़ा तथा अंडर-20 बालिका वर्ग में चोमन सुंडी का चयन किया गया है. सभी खिलाड़ियों का चयन झारखंड एथलेटिक्स चयन समिति की जूम मीटिंग के माध्यम से किया गया. वहीं, पश्चिमी सिंहभूम ओलिंपिक एवं एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव अजय नायक को झारखंड टीम का टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है. चयन प्रक्रिया में झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के प्लानिंग कमेटी चेयरमैन मधुकांत पाठक, अध्यक्ष सीडी सिंह, सचिव शिवकुमार पांडेय, कोच विनोद कुमार सिंह, सदस्य योगेश प्रसाद, अजय नायक और रितेश आनंद उपस्थित थे.खिलाड़ियों का चयन लातेहार में हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर किया गया. अजय नायक ने बताया कि पिछले चार-पांच वर्षों से जिला प्रशासन और खेल विभाग से खेल आवासीय सेंटर या डे-बोर्डिंग सेंटर खोलने की मांग की जा रही है, लेकिन कोई सुविधा नहीं मिली. इसके बावजूद पश्चिमी सिंहभूम के कई एथलीट राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर जिले का नाम रौशन कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है