Chaibasa News : बड़बिल में जब्त लौह अयस्क की गुणवत्ता पर विवाद, जांच की मांग
बड़बिल में खनन विभाग की ओर से दो ट्रकों को जब्त करने के बाद लौह अयस्क की गुणवत्ता को लेकर विवाद बढ़ रहा है
बड़बिल. बड़बिल में खनन विभाग की ओर से दो ट्रकों को जब्त करने के बाद लौह अयस्क की गुणवत्ता को लेकर विवाद बढ़ रहा है. दरअसल, परमिट संख्या एल82502242 के तहत 58% एफई ग्रेड का अयस्क डुबुना प्लांट में भेजा जाना था. स्थानीय सूत्रों ने उच्च ग्रेड के अयस्क की आशंका जतायी है. बीते 21 अगस्त को ट्रक (ओडी 04 यू 4264) और (ओडी 09 पी 0031) को जब्त कर बड़बिल थाना को सौंपा गया. उसी दिन अयस्क की जांच के लिए नमूने लिए गए, लेकिन बुधवार तक रासायनिक परीक्षण रिपोर्ट जारी नहीं हुई. बुधवार को बड़बिल सिविल सोसाइटी ने बांग्ला चौक पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. उन्होंने तीन प्रमुख मांगें रखीं. इनमें रिपोर्ट को तत्काल और स्वतंत्र सार्वजनिक किया जाये. उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन करने और आइएमएस और जीपीएस आधारित ट्रैकिंग प्रणाली का उपयोग हो. वरिष्ठ सदस्य इंद्रमणि बेहरा ने कहा कि गलत ग्रेड रिपोर्टिंग से सरकार को रॉयल्टी की हानि होती है. पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है. संयोजक रसानंद बेहरा ने कहा, “विकास जरूरी है, लेकिन वह कानून के दायरे में होना चाहिए.” मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
