Chaibasa News : हाथियों से सुरक्षा को ग्रामीणों के बीच टॉर्च बांटें

सिंहभूम सांसद जोबा माझी व खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा रहे मौजूद

By ATUL PATHAK | December 23, 2025 11:55 PM

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष सह सिंहभूम सांसद जोबा माझी व खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ने की. मौके पर मझगांव विधायक निरल पुरती, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, मनोहरपुर विधायक जगत माझी मौजूद रहे. विभिन्न विभागों ने योजनाओं की अपटूडेट रिपोर्ट दी. सांसद जोबा माझी ने एस्पायर संस्था की ओर से जिले में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे कार्यों का भौतिक सत्यापन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये. कौशल विभाग की समीक्षा में पाया गया कि वर्तमान में किस ट्रेड में प्रशिक्षण हो रहा है. इसका आकलन करते हुए छात्रों को बेहतर स्थान पर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में आवश्यक निर्देश दिये गये. वन विभाग को लाह खेती करवाने के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए निर्देश दिया गया. वर्तमान में वन्य जीव हाथी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पन्न स्थिति को देखकर टॉर्च का वितरण करने को कहा गया. वहीं, हाथी जोन पर हाई मास्ट लाइट लगवाने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित रेनू, अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग अरुण कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, पीडी आइटीडीए जयदीप तिग्गा, अपर उपायुक्त प्रवीण करेकट्टा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता, पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि व अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है