Chaibasa News : दिलीप खंडेलवाल बने पिल्लई हॉल दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष

श्री श्री दुर्गा पूजा समिति, पिल्लई हाल, चाईबासा की बैठक मंगलवार को रुंगटा मैरिज हाउस

By ATUL PATHAK | August 12, 2025 11:03 PM

चाईबासा. श्री श्री दुर्गा पूजा समिति, पिल्लई हाल, चाईबासा की बैठक मंगलवार को रुंगटा मैरिज हाउस में की गयी. इसमें सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने अध्यक्ष पद के लिए दिलीप खंडेलवाल को चुना गया. वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने इस वर्ष भी दुर्गापूजा का त्योहार धूमधाम व भव्यता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. नयी कमेटी की घोषणा भी की गयी. कमेटी में मुख्य संरक्षक का प्रभार नंदलाल रुंगटा, संरक्षक मुकुंद रुंगटा व राजकुमार चिरानियां, उपाध्यक्ष के लिए गौरीशंकर चिरानियां, वेदान्त खीरवाल व प्रशांत दोदराजका का जिम्मेदारी दी गयी. सचिव पद के लिए दिलीप अग्रवाल, सहसचिव विकास गुप्ता व सतीश करनानी को चुना गया. कोषाध्यक्ष मनोज गोयल व सह कोषाध्यक्ष महेश सिन्हा को बनाया गया. बैठक में रितेश चिरानिया, सज्जन अग्रवाल, अशोक विजयवर्गी, नारायण पड़िया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है