Chaibasa News : छात्र के शव के साथ कॉलेज गेट पर धरना, दो लाख मुआवजा पर सहमति बनी
चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज : शाम चार बजे से रात आठ बजे तक चला धरना, मंगलवार को दौड़ प्रतियोगिता के दौरान धनबाद के छात्र की हो गयी थी मौत
चाईबासा/झींकपानी.
झींकपानी स्थित चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र विक्रम टुडू (20) के शव का बुधवार को चाईबासा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद परिजन मुआवजा की मांग पर शाम करीब चार बजे शव के साथ कॉलेज गेट पर धरना पर बैठ गये. करीब चार घंटे बाद रात आठ बजे दो लाख रुपये मुआवजा पर सहमति बनी. कॉलेज प्रबंधन ने 50 हजार रुपये नकद और डेढ़ लाख रुपये का चेक सौंपा. वहीं, काॅलेज के शिक्षकों व छात्रों ने भी परिवार को आर्थिक सहयोग किया. इसके बाद शव को धनबाद जिले के निरसा थानांतर्गत कांड़टांड गांव में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. वार्ता में जिप सदस्य माधव चंद्र कुंकल, रेयांस सामड, रामेश्वर मरांडी, आशीष हेंब्रम, बाबूजन सोरेन, रविशोर मरांडी, राजेंद्र हेंब्रम, सुनील मुर्मू, राजेश चौधरी, नकुल टुडू व परिवार वाले उपस्थित थे. ज्ञात हो कि मंगलवार को कॉलेज की खेलकूद प्रतियोगिता थी. इस दौरान दौड़ में शामिल द्वितीय वर्ष का छात्र विक्रम टुडू सांस फूलने से गिर गया था. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.तीन चिकित्सकों ने किया पोस्टमार्टम, बिसरा सुरक्षित रखा गया
इसके पूर्व बुधवार की सुबह तीन सदस्यीय चिकित्सकों (डॉ चंदन कुमार रवि, डॉ दीपक कुमार सिन्हा और डॉ बरियल मार्डी) की टीम ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया. टीम ने बिसरा को सुरक्षित रख लिया. उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जायेगा, ताकि मौत का सही कारण का पता चल सके.
प्रतियोगिता स्थल पर मेडिकल टीम व एंबुलेंस नहीं थी : पिता
छात्र के पिता नकुल टुडू ने कहना था कि बेटे विक्रम टुडू की मौत कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही से हुई है. प्रबंधन ने खेलकूद प्रतियोगिता में मेडिकल टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं की थी. एक साथ 58 छात्रों को पहाड़ी व पथरीली सड़क पर दौड़ाया गया.‘प्रबंधन ने फोन पर झूठ बोला- विक्रम अस्पताल में भर्ती है’
पिता ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन ने मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे फोन कर झूठ बोला. बताया कि विक्रम टुडू की तबीयत बिगड़ गयी है. सदर अस्पताल चाईबासा में भर्ती है. हम धनबाद से चाईबासा सदर अस्पताल रात्रि करीब 8.30 बजे पहुंचे, तो बेटे को मृत पाया. बेटे की मौत दिन में दौड़ स्थल पर हो गयी थी. उसे मृत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया. छात्र का मामा बाबूजन सोरेन ने बताया कि दौड़ के पूर्व छात्रों की मेडिकल जांच नहीं की गयी.जिला प्रशासन उच्चस्तरीय जांच कराये : एनएसयूआइ
इधर, कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष अनीष गोप सहित कांग्रेसियों ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन की घोर लापरवाही है. बिना शारीरिक जांच किए दौड़ स्पर्धा में प्रतिभागियों को अनुमति किस परिस्थिति में दी गयी. वहां चिकित्सक व एंबुलेंस नहीं थी. आपातकालीन स्थिति से निपटने की व्यवस्था नहीं थी. उन्होंने जिला प्रशासन से उच्चस्तरीय जांच दल गठित कर जांच कराने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो. प्रबंधन ने कार्यशैली में सुधार नहीं किया, तो एनएसयूआइ कॉलेज के विरुद्ध सड़क पर उतरेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
