Chaibasa News : देवेंद्र माझी क्लब ने रायवल क्लब को 25 रनों से हराया

अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता

By AKASH | January 8, 2026 11:53 PM

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 10वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत गुरुवार को खेले गये मैच में देवेंद्र माझी क्लब चक्रधरपुर ने रायवल क्रिकेट क्लब गुवा को 25 रनों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया.

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट मैदान में खेले गये शुक्रवार के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देवेंद्र माझी क्रिकेट क्लब की टीम 29.1 ओवर में 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. पारी की शुरुआत करने आये कप्तान ओवैस अंसारी ने छह चौके की मदद से सर्वाधिक 36 रन बनाये. अन्य बल्लेबाजों में रोनित थापा ने 31, पवन शर्मा ने 25, फैजान सोहैल अंसारी ने 15 तथा सरफुद्दीन अंसारी ने 10 रनों का योगदान दिया. रायवल क्लब की ओर से सावन गोप ने 14 रन देकर चार तथा प्रशांत गोप, प्रिंस सिंह एवं प्रिंस ने दो-दो विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायवल क्लब की पूरी टीम 26.4 ओवर में 152 रन पर सिमट गयी. इस टीम की ओर से पारी की शुरुआत करने आए उद्घाटक बल्लेबाज अनुज गिरि ने पांच चौके की मदद से 53 रन, त्रिलोचन बारीक ने सात चौके की मदद से 53 रन बनाये. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभायी. इन दोनों बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके.

देवेंद्र माझी क्रिकेट क्लब की ओर से आदित्य यादव ने 29 रन देकर तीन, कप्तान ओवैस अंसारी ने 21 रन देकर दो तथा रोहन पासवान ने 27 रन देकर दो विकेट हासिल किये. गोपी तांती को एक विकेट मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है