Chaibasa News : अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकरायी, रेलकर्मी की मौत

टोंटो. सेरेंगसिया घाटी मोड़ के पास हुई दुर्घटना, पांड्राशाली का रहने वाला था प्रधान कुदादा

By ANUJ KUMAR | November 18, 2025 11:26 PM

चाईबासा. टोंटो थाना अंतर्गत सेरेंगसिया घाटी मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गया. हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान पांड्राशाली ओपी अंतर्गत अंकोलकुटी गांव निवासी सुरसिंह कुदादा के बेटे प्रधान कुदादा (32) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद युवक रातभर घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. मंगलवार सुबह लोगों ने घाटी स्थित मोड़ पर झाड़ियों में एक बाइक गिरा हुआ देखा. जब पास पहुंचे, तो कुछ दूर पर युवक मृत पड़ा हुआ था. लोगों ने शव की पहचान पांड्रासाली के अंकोलकुटी गांव निवासी सुरसिंह कुदादा का बेटे प्रधान कुदादा (32) के रूप की. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर अंकोलकुटी गांव से लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक डांगुवापोसी में रेलवे के ऑपरेटिंग विभाग में कार्यरत था. वह डांगुवापोसी के रेलवे क्वार्टर में रहता था. लोगों ने बताया कि इस वर्ष उसकी शादी होनेवाली थी. वह घर का इकलौते बेटा था. उसकी बड़ी दीदी चाईबासा रेलवे स्टेशन के पास रहती है. लोगों ने बताया कि मृतक ड्यूटी कर शायद बाइक से रात को चाईबासा आ रहा था, उसी क्रम में यह हादसा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है