Chaibasa News : छात्राओं ने रैली निकाल दिया राष्ट्रभक्ति का संदेश

हर घर तिरंगा. चाईबासा महिला कॉलेज से निकाली गयी तिरंगा यात्रा, प्राचार्या ने अभियान के महत्व को बताया

By ATUL PATHAK | August 12, 2025 11:34 PM

चाईबासा. महिला कॉलेज की छात्राओं ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी. छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाल राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया. प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने हर घर तिरंगा अभियान के महत्व को बताया. उन्होंने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर आरंभ कराया. तिरंगा रैली महिला कॉलेज से होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक तक पहुंची. यहां छात्राओं ने झंडे के सम्मान में नारे लगाये. मौके पर प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा, डॉ निवारण महथा, डॉ सुचिता बारा, डॉ अमृता जायसवाल, डॉ बबिता कुमारी, शीला समद, शताब्दी दत्ता, प्रेम मधुसूदन गोप, प्रतिमा गोप, अवंती कुमारी, महावीर आदि

मौजूद रहे. देश सेवा के लिए तत्पर रहें लोग : कमांडेंट

सीआरपीएफ 174 बटालियन में कमांडेंट मनोज डांग, सेकंड इन कमांडेंट जितेंद्र कुमार, डिप्टी कमांडेंट डीएन सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट शांति किस्कू व जवानों को एनएसएस वालंटियर्स द्वारा बनाये हुये हैंडमेड कार्ड सम्मानपूर्वक दिये गये. कमांडेंट मनोज डांग ने कहा कि देशभक्ति के लिए किसी विशेष दिन की आवश्यकता नहीं है. हमें प्रतिदिन अपने देश की सेवा के लिए तत्पर रहना है. उन्होंने वालंटियर्स द्वारा बनाये गये हैंडमेड काड् र्स की सराहना की. मौके पर डॉ दारा सिंह गुप्ता ने हर घर तिरंगा मानने के उद्देश्यों के बारे में बताया. कॉलेज की एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अर्पित सुमन टोप्पो ने सीआरपीएफ 174 बटालियन के समक्ष राष्ट्रीय सेवा योजना का परिचय व उद्देश्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली, ऑनलाइन क्विज, रंगोली प्रतियोगिता, लेटर टू जवान व सेल्फी विद तिरंगा का आयोजन किया जा रहा है. मंच संचालन श्रेया अग्रवाल व धन्यवाद ज्ञापन मोबारक करीम हाशमी ने किया.

जवानों ने शहर में जगायी देशभक्ति की लौ

“हर घर तिरंगा अभियान” के तहत सीआरपीएफ-197 बटालियन मुख्यालय परिसर में कमांडेंट सुरेश कुमार के निर्देश पर मंगलवार को भव्य बाइक रैली तिरंगा यात्रा निकाली गयी. रैली जिला स्कूल परिसर स्थित वाहिनी मुख्यालय से शुरू होकर शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए मुख्यालय में वापस लौटी. तिरंगा यात्रा में बटालियन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय चौधरी, द्वितीय कमान अधिकारी अरविंद कुमार ठाकुर, प्रमेंद्र नारायण, उप कमांडेंट शंभू कुमार विश्वास समेत सीआरपीएफ जवान काफी संख्या शामिल थे. जवानों ने अभियान के माध्यम से चाईबासा शहर में रहने वाले नागरिकों को देश के प्रति प्यार और समर्पण की भावना को जागरूक कराया. साथ में सोशल मीडिया के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान को प्रचार-प्रसार किया गया. अभियान में चाईबासा के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के उप प्राचार्या सुनीता पूर्ति के साथ बैंड पार्टी की छात्राएं व रोटरी क्लब के अध्यक्ष व उनकी टीम भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

भारत माता के लगे जयकारे

जगन्नाथपुर प्रखंड के डांगुवापोसी में भाजपाइयों ने मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली. जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष राई भूमिज के नेतृत्व में ड्राइवर कॉलोनी से तिरंगा यात्रा निकाली गयी. हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे लगाये गये. तिरंगा यात्रा ड्राइवर कॉलोनी से होते हुए रेलवे स्टेशन के समीप बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाजार चौक होते हुए सब्जी मार्केट तक पहुंची. तिरंगा यात्रा के समापन पर प्रखंड अध्यक्ष राई भूमिज ने कहा कि 13, 14 व 15 अगस्त को शहर के लोग अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर तिरंगा अवश्य लगाएं. प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत किया जायेगा. इस मौके पर पर शंभू हाजरा, संजय बारिक, रवि दास, भरत गोप, रंजन गोप, पप्पू बेहरा, मानसिंह बानरा, बलवान गोप, सूरज प्रसाद, मनोज ठाकुर, अमित पान, ममता बेहरा, यमुना बेहरा, लक्ष्मी देवी, विमला देवी, राहुल तांती, अमन पान, कार्तिक गोप, मानसिंह तिरिया, अजय गोप, मनोज गोप, मुकेश कुमार, अभिषेक गोप, दीप लोहार, आनंद तांती, संजू गोच्छाइत आदि शामिल हुए.

हर घर तिरंगा: किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में सीआरपीएफ जवानों निकाली बाइक रैली

किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में स्वतंत्रता दिवस को लेकर मंगलवार को सीआरपीएफ की डी-26वीं वाहिनी ने “हर घर तिरंगा ” अभियान के तहत बाइक रैली निकाली. रैली का नेतृत्व द्वितीय कमान अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट एमके चौरसिया, निरीक्षक अंजू कुमार सिंह, सर्वेश प्रकाश सिंह, निरंजन कुमार सिंह व किरीबुरु थाना प्रभारी रोहित कुमार ने किया. इसमें डी-26 बटालियन के सभी जवानों के साथ स्थानीय ग्रामीण, स्कूल के बच्चे, शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए. रैली सीआरपीएफ कैंप से शुरू होकर महावीर चौक, बैंक मोड़, आंबेडकर चौक, नेताजी चौक, मेन मार्केट, प्रोस्पेक्टिंग, मीना बाजार, शॉपिंग सेंटर और काली मंदिर होते हुए किरीबुरु और मेघाहातुबुरु में तिरंगे का संदेश ले गयी. रैली के दौरान शहर और गांव के विभिन्न हिस्सों में तिरंगा लगाया गया. गांव के मुखिया व स्कूल के प्रिंसिपल भी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने. देशभक्ति के नारों से गूंजते माहौल ने हर नागरिक के दिल में आजादी का उत्साह भर दिया. रैली के समापन पर जवानों, ग्रामीणों व बच्चों के बीच मिठाई भी बांटी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है