Chaibasa News : तिल, गुड़ व चावल की खरीदारी अधिक

शहर के कपड़ा पट्टी, बाटा रोड व पोस्ट ऑफिस रोड के कपड़ा दुकानों में अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिली

By ATUL PATHAK | January 11, 2026 11:42 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर में मकर संक्रांति का उत्साह चरम पर पहुंचने लगा है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी तैयारियां तेज हो गयी हैं. रविवार को चक्रधरपुर की साप्ताहिक हाट में खरीदारों की भीड़ उमड़ी. सबसे अधिक भीड़ कपड़ों की दुकानों में रही. कपड़ों के साथ-साथ तिल, गुड़, चावल, घी, तेल समेत अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं की दुकानें भी पूरी तरह सजी हुई थीं. पारंपरिक रीति-रिवाजों को निभाने के लिए ग्रामीणों ने मिट्टी के बर्तनों की भी जमकर खरीदारी की. शहर के कपड़ा पट्टी, बाटा रोड व पोस्ट ऑफिस रोड के कपड़ा दुकानों में अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिली. सड़क संकीर्ण होने के कारण लोगों को आवागमन करने में परेशानी हुई. वहीं कुछ खरीदारों ने बताया कि त्योहार के मौका पर इस तरह का भीड़ हमेशा देखने को मिलते हैं. इधर, खरीदारों का मानना है कि उत्साह कम नहीं हुआ है, थोड़ी महंगाई बढ़ने की वजह से लोग समानों की खरीदारी करने से पहले काफी सोच समझ रहे हैं. यहां हर दिन महंगाई बढ़ रही है और लगातार बढ़ रही महंगाई की वजह से लोगों का त्योहार के प्रति उत्साह कम होता जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है