Chaibasa News : स्कूल में कबड्डी खेलते समय घायल 8वीं के छात्र की मौत

क्योंझर जिले के गिधिबास एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का मामला

By AKASH | January 9, 2026 11:34 PM

जैंतगढ़.

क्योंझर जिले के बैरिया थाना अंतर्गत गिधिबास एकलव्य आदर्श विद्यालय में मंगलवार को कबड्डी खेलते समय आठवीं का छात्र अमित मुंडा घायल हो गया था. बुधवार सुबह उसकी हालत गंभीर होने पर उसे पास के भंडा हेल्थ सेंटर ले जाया गया. यहां गंभीर हालत देखते हुए उसे क्योंझर सदर अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान गुरुवार शाम में बच्चे की मौत हो गयी. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

घटना की जानकारी समय पर नहीं दी गयी : सुकदेव मुंडा

बैरिया थाना के केंदुवा गांव निवासी अमित मुंडा के पिता सुकदेव मुंडा ने बताया कि वह हॉस्टल में रहकर आठवीं क्लास में पढ़ता था. खेल के दौरान घायल होने के बाद भी हमलोगों को मंगलवार को घटना की जानकारी नहीं दी गयी. मां ने आरोप लगाया है कि अमित की मौत स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुई है. गुरुवार शाम को अमित का शव घर लाया गया.

परिजनों ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की

परिजनों ने घटना की जांच और कार्रवाई की मांग करते हुए शव लेने से मना कर दिया. खबर मिलने पर चंपुआ सब-डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर, झुमपुरा और चंपुआ के तहसील दार, चंपुआ एसडीपीओ रात में अमित के घर पहुंचे. माता-पिता को जांच का आश्वासन देकर शव को सौंपा. बैरिया पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है. घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. मृतक की मां बसंती मुंडा ने कहा कि पुत्र का इलाज समय पर करा दिया जाता, तो उसकी जान बच सकती थी. मेरे पुत्र की जान स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से गयी है. अगर समय पर उपचार होता तो उसकी जान बचायी जा सकती थी. पटना के विधायक अखिल चंद्र नायक ने कहा कि घटना बहुत दुखद है. घटना की उच्चस्तरीय जांच करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है