Chaibasa News : प्रभु यीशु ने दिया शांति का संदेश : एंजेल

मनोहरपुर : संत अगस्तीन कॉलेज में मना क्रिसमस मिलन

By ATUL PATHAK | December 20, 2025 11:51 PM

मनोहरपुर. संत अगस्तीन कॉलेज में शनिवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. शुभारंभ जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. इस मौके पर नृत्य, गीत प्रस्तुत किया गया. प्रभु यीशु के जन्म का एकांकी के रूप से बेहतरीन तरीके से प्रस्तुतिकरण किया गया. आयोजन के दौरान केक भी काटा गया. कार्यक्रम का संचालन सोनल भुइयां ने किया. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव और पादरी एंजेल कांडुलना ने कहा कि आज पूरा विश्व युद्ध के कगार पर है. कई देशों में लड़ाई भी चल रही है. विकास के नाम पर हथियारों का प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रभु यीशु ने ऐसे विश्व की कल्पना नहीं की थी. उन्होंने प्रेम और शांति का संदेश देते हुए स्वयं को मानव कल्याण के लिए न्योछावर कर दिया. हमारा जन्म इस धरती पर शांति और प्रेम के लिए हुआ है. पर हम आज आपस में लड़ रहे हैं. सभी से आपसी और प्रेम से सामंजस्य स्थापित करने का संदेश दिया. छात्रों से कहा कि पढ़-लिखकर अच्छे इंसान बनें. इसके अलावा अपने परिवार के साथ समाज, क्षेत्र, राज्य और देश भर में शांति और प्रेम का संदेश फैलाएं.

नाटक प्रस्तुत कर भाईचारा का दिया संदेश

चक्रधरपुर. शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या नर्सिंग कॉलेज में शनिवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया. इस अवसर पर पूरा कॉलेज परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया और क्रिसमस प्रतीकों से सुसज्जित किया गया. पूरे वातावरण में उत्सव और पवित्रता का भाव झलक रहा था. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की छात्राओं द्वारा सामूहिक प्रार्थना से की गयी. प्रार्थना के माध्यम से शांति, प्रेम, भाईचारे और मानवता का संदेश दिया गया. इसके बाद सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्राओं की उपस्थिति में केक काटा गया. इसके बाद छात्राओं द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया. नाटक के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह के जन्म, उनके जीवन दर्शन और मानवता के प्रति उनके असीम प्रेम को प्रभावशाली ढंग से मंच पर जीवंत किया गया. इस मौके पर प्रबंधक नरसिंह महतो, प्राचार्या मेनू मीनाक्षी तिर्की, सुशांति मिंज, प्रियंजा महतो, किरण मुंडा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है