Chaibasa News : बच्चे मेहनत से पढ़ाई करें, सफलता मिलेगी : बीडीओ

संत अगस्तीन हाइस्कूल में अगस्तीन दिवस समारोह का शुभारंभ

By ATUL PATHAK | August 26, 2025 11:12 PM

मनोहरपुर. संत अगस्तीन उच्च विद्यालय में मंगलवार को संत अगस्तीन दिवस समारोह का शुभारंभ हुआ. समारोह का उद्घाटन बीडीओ शक्ति कुंज, जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव, फादर एंजेल कंडुलना और सुभाष नाग ने किया. तीन दिनों तक चलने वाले इस समारोह में संत अगस्तीन मध्य और उच्च विद्यालय तथा संत मोनिका विद्यालय के विद्यार्थियों ने विविध रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की. इस मौके पर नृत्य, गीत, एकांकी और लघु नाटकों का प्रदर्शन किया गया. बीडीओ शक्ति कुंज और जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने संत अगस्तीन की शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को याद करते हुए कहा कि वे उच्च कोटि के विद्वान थे. उन्होंने शिक्षा का जो दीप जलाया है, उससे आज पूरा विश्व प्रकाशमान है. अगले कई शताब्दियों तक उसका उजाला लोगों को रोशनी की ओर ले जाता रहेगा. इन्होंने बच्चों से पूरी लगन और तन्मयता से पढ़ाई करने की बात करते हुए कहा कि शिक्षा की बदौलत ही आप जीवन के संघर्ष में हमेशा विजयी होते रहेंगे. बीडीओ ने कहा कि बच्चे मेहनत से पढ़ाई करेंगे, तो सफलता मिलेगी. दोनों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. वहीं रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ पादरी एंजेल कंडुलना के आशीर्वचनों से शुरू हुआ. संचालन वरदानी लुगुन ने किया. इस मौके पर संजय डुंगडुंग, लिलियानी देमता, यशवंत नारायण कटियार, पीडी टोप्पो, थियोफिल हेंब्रम, ग्लोरिया जोजो, ग्रेस भुइयां, विश्वजीत नाग के अलावा तीनों स्कूलों के शिक्षक, छात्र और अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है