Chaibasa News : विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करें बच्चे: राकेश
पीजे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनी स्वामी विवेकानंद की जयंती
पीजे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में राष्ट्रीय युवा दिवस सह द्वितीय आंतरिक परीक्षा का परिणाम घोषित प्रतिनिधि, चक्रधरपुर शहर के पंप रोड स्थित पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को द्वितीय आंतरिक परीक्षा परिणाम अभिभावकों के उपस्थिति में घोषित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष दमयंती नाग, सह सचिव बकलेश महतो एवं प्रधानाचार्य आनंद चन्द्र प्रधान ने स्वामी विवेकानंद तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि बच्चे स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को आत्मसात करें. सह सचिव बकलेश महतो ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती हम उनके कुछ अच्छी बातों को अपने जीवन में लायें और एक अच्छे इंसान बनने की कोशिश करें. साथ राष्ट्र के लिए कोई बड़ा काम करने की लक्ष्य रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
