Chaibasa News : दुर्घटना में घायल सीइएन चर्च के प्रचारक की मौत

मुरहू-खूंटी मार्ग पर पंजाबी कोठी के पास गुरुवार को सड़क दुर्घटना में पश्चिमी सिंहभूम जिले के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे.

By AKASH | October 4, 2025 10:28 PM

बंदगांव.

मुरहू-खूंटी मार्ग पर पंजाबी कोठी के पास गुरुवार को सड़क दुर्घटना में पश्चिमी सिंहभूम जिले के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इसमें बंदगांव थाना के लाड़ाउली गांव के अरविंद सांडी पूर्ति और छोटा केसेल गांव के सामुएल कंडुलना गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जानकारी के अनुसार दोनों युवक एक ही बाइक से खूंटी की ओर जा रहे थे. मोड़ होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे लोहे की रेलिंग से टकरा गयी. इसमें अरविंद का पैर टूट गया, जबकि सामुएल का पेट फट गया था. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को खूंटी सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया. इस घटना में सीइएन चर्च मेरोमगुटू के प्रचारक अरविंद सांटी पूर्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत की खबर पाकर कांग्रेस के युवा प्रखंड अध्यक्ष रवि मुंडरी, बीस सूत्री सदस्य अशीशन हपतगडा मृतक के घर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी. मौके पर काफी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है