Chaibasa News : लूटकांड में केस दर्ज, दो लोग हिरासत में

दिनदहाड़े भीड़-भाड़ क्षेत्र में लूटपाट कर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी

By ATUL PATHAK | September 2, 2025 11:15 PM

चाईबासा. चाईबासा शहर में सोमवार को दिनदहाड़े हथियार के बल पर पांच लाख रुपये की लूट व पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट हुई थी. इस मामले में सिंहभूम ट्रेडिंग कंपनी (आइवीपी पेट्रोल पंप) के कर्मचारी विमलेश कुमार ने सदर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मारपीट व लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सदर थाना पुलिस ने सोमवार की रात छापेमारी कर दो युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस अभी कुछ बता नहीं रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बांधपाड़ा की ओर भागे थे अपराधी

दर्ज प्राथमिकी में बताया कि सोमवार की सुबह करीब 10.15 बजे पेट्रोल पंप संचालक के कहने पर सहकर्मी संजय नदी के साथ कंपनी के पांच लाख रुपये और डीएवी स्कूल झींकपानी का चेक बैग में रखकर बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जमा करने गये थे. हम रुपये से भरा बैग लेकर बैंक के गेट के तरफ बढ़ रहे थे. सहकर्मी संजय बाइक खड़ी कर रहे थे. पहले से घात लगाये दो लोग गाली देते हुए बैग छिनने के नीयत से मुझपर झपट पड़े. एक अपराधी हेलमेट पहना हुआ था. दूसरा टोपी पहने था. एक अपराधी देसी पिस्टल लिए हुए था. उसने अचानक हमला किया. बैग छिनकर भाग गये. उन दोनों के साथ दो और व्यक्ति थे. वे दोनों बाइक स्टार्ट कर खड़े थे. बैग छीनकर दोनों उक्त बाइकों पर सवार होकर बांधपाड़ा की ओर भाग निकले. मुझे स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में ले जाय गया.

अपराधियों का मनोबल बढ़ा,

पुलिस के लिए चुनौती शहर के भीड़-भाड़ व व्यस्ततम क्षेत्र में दिनदहाड़े लूटपाट की घटना से लोग चिंतित हैं. घटना के दूसरे दिन भी शहर में लूट की चर्चा गर्म रही. व्यवसायी वर्ग व आम जनों में दशहत का माहौल है. लोगों का कहना है कि अपराधियों का काफी मनोबल बढ़ गया है. भीड़-भाड़ इलाके में लूट कर चलते बने. घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी है. शहर में इन दिनों चोरी, छिनतई लूट, हत्या व लूट जैसी घटनाएं काफी बढ़ गयी है. युवकों ने गंजा व ब्राउन शुगर जैसे नशा कर घटनाओं को अंजाम देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है