Chaibasa News : मलेरिया की रोकथाम के लिए जून माह में चलेगा अभियान

बरसात को देखते हुए मलेरिया विभाग अलर्ट, 32 एचएससी की ओर से चलाया जायेगा जागरुकता अभियान

By ANUJ KUMAR | June 18, 2025 12:08 AM

चक्रधरपुर. बरसात को देखते हुये चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल का मलेरिया विभाग अलर्ट हो गया है. मलेरिया से सावधान करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जायेगा. कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी है. चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के 32 एचएससी अंतर्गत गांवों में अभियान चलाया जायेगा. मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जायेंगे. इसमें स्कूलों और अन्य जगहों पर लोगों को जानकारी दी जाएगी. 30 जून तक विभाग की ओर से अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से मलेरिया पीड़ित गांवों में जागरूकता कार्यक्रम चलेगा.

8958 लोगों को लिया ब्लड सैंपल, 459 लोग पाये गये मलेरिया पॉजिटिव

चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के मलेरिया विभाग की ओर से जनवरी से 17 जून तक 8958 लोगों के ब्लड सैंपल लिये गये हैं. इसमें अभी तक 459 लोग मलेरिया पॉजिटिव पाये गये हैं. मलेरिया विभाग ने वर्ष 2024 में जून माह तक 9966 लोगों का ब्लड सेंपल लिया था. इसमें 368 लोगों में मलेरिया पॉजिटिव पाये गये थे. विभाग की ओर से मलेरिया जोन गांवों में लगातार दौरा किया जा रहा है. विभाग की ओर से बताया गया कि तुइया, बिंडासारजम, भरनिया, धनगांव, बाइपी, टोकलो, दाड़कदा, किमिरदा, इटीहासा समेत 32 एचएससी अंतर्गत आने वाले गांवों में दौरा कर कार्यक्रम चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है