Chaibasa News : सरकारी कर्मी को घर से बुलाकर पीटा, 16 दिनों बाद अस्पताल में मौत
चाईबासा लघु सिंचाई विभाग कार्यालय में पदस्थापित थे गोविंद महतो
चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर के भलियाकुदर में मारपीट से घायल कराइकेला के सुबानसाई निवासी गोविंद महतो की 16 दिनों बाद मौत हो गयी. गोविंद महतो लघु सिंचाई विभाग चाईबासा में कार्यरत थे. मृतक के परिजनों ने सकलदेव हेंब्रम, लादेन मेलगांडी, नंद किशोर हेंब्रम, बलराम गुंदुवा, बिट्टू, पप्पु तामसोय के खिलाफ थाना में नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. गोविंद महतो की पत्नी चंचला महतो ने आरोप लगाया कि मेरे पति 27 दिसंबर को अपने साथी सुगना सामड के साथ चक्रधरपुर निवासी पप्पू तामसोय के घर में बैठे थे. इसी दौरान इन लोगों ने मेरे पिता को फोन कर बुलाया. पति के साथ मारपीट कर 30,000 हजार रुपये छीन लिये. मोबाइल पटक कर तोड़ दिया और बाइक की चाबी छीन ली. गोविंद महतो के साथ घायल हुए दूसरे साथी ने इसकी सूचना चक्रधरपुर पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गोविंद महतो को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. यहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. इसके बाद गोविंद महतो का इलाज कटक में कराया गया. वहां के भी चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. इसके बाद पति को जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती कराया गया. टीएमएच में इलाज के दौरान 16 दिनों बाद 12 जनवरी को उनकी मौत हो गयी. मृतक के पुत्र निखिल महतो ने बताया कि मारपीट में मेरे पिता की पसली की हड्डियां टूट गयी थी. बहुत ज्यादा अंदरुनी चोट लगने के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाये. पुत्र ने कहा कि मारपीट किस कारण की गयी, इसकी जानकारी नहीं है.आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. –अवधेश कुमार
, थाना प्रभारी, चक्रधरपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
