Chaibasa News : 1200 प्लस वोटर वाले बूथ होंगे समायोजित

सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो ने अपने कार्यालय में सोमवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों साथ बैठक की.

By AKASH | September 15, 2025 10:59 PM

चाईबासा.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो ने अपने कार्यालय में सोमवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों साथ बैठक की. एसडीओ ने मतदान केंद्रों का युक्तिकरण एवं मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम पर विचार-विमर्श किया. साथ ही उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया. कहा कि आनेवाले दिनों में होने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में 2003 की मतदाता सूची के मतदाता का वर्तमान मतदाता सूची से मैपिंग कराते सत्यापन कार्य कराया जायेगा. मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के तहत 1200 या उससे अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों को नजदीकी मतदान केंद्र में समायोजन किया जायेगा अथवा नये मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. बैठक में कांग्रेस के त्रिशानु राय, झामुमो के इकबाल अहमद, भाजपा के रंजन प्रसाद, राजद के आफताब आलम, आजसू के अजय महतो सहित सदर, टोंटो, झींकपानी, हाटगम्हरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है