Chaibasa News : रक्तदान ही असली जीवनदान : सन्नी उरांव
बंगाली एसोसिएशन के रक्तदान शिविर में 139 यूनिट संग्रह
चक्रधरपुर. बेंगोली एसोसिएशन द्वारा बुधवार को 49वां रक्तदान शिविर रेलवे अस्पताल के समीप दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई. इस शिविर में 139 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. शिविर का उद्घाटन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष केडी साह ने पूजा अर्चना कर किया. तत्पश्चात रक्तदाताओं ने बारी बारी से रक्तदान किया. शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को संस्था द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सन्नी उरांव व केडी साह ने संयुक्त रूप से कहा कि चक्रधरपुर के रक्तदाता काफी जागरूक है. शहर में दर्जनों शिविर वर्ष भर आयोजित होते है. प्रत्येक शिविर में रक्तदाताओं की अहम भूमिका होती है. उन्होंने युवा वर्ग से रक्तदान के लिये आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है. इसलिये रक्तदान के प्रति जागरूक होना आवश्यक है. ताकि रक्त की कमी दूर की जा सके. मौके पर संस्था के प्रदीप मुखर्जी, विनय बर्मन, सुमित चौधरी, उग्रसेन, खोकन दा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
