Chaibasa News : आद्रा मंडल में 18 जनवरी तक ब्लॉक, 9 ट्रेनें रद्द व 10 शॉर्ट टर्मिनेट
टाटानगर-हटिया का परिचालन चांडिल-गुंडाबिहार-मुरी होकर किया जायेगा
बिहार, बंगाल व ओडिशा के यात्रियों पर पड़ेगा असर
प्रतिनिधि,चक्रधरपुर
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में रेल पटरियों के रखरखाव एवं मरम्मत को लेकर 13 से 18 जनवरी तक रोलिंग ब्लॉक लिया जायेगा. इस ब्लॉक के कारण 9 ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगी. आद्रा रेल मंडल में रेल पटरियों के रखरखाव एवं मरम्मत कार्य हो रहा है. इसका असर चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर के अलावा झारखंड, बिहार, ओडिशा व पश्चिम बंगाल के हजारों रेल यात्रियों पर पड़ेगा. रेलवे द्वारा बताया गया कि इस अवधि में 9 ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगी, जबकि 10 ट्रेनें गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त करेंगी और यहीं से खुलेगी. जबकि टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडाबिहार-मुरी होकर चलाया जायेगा. ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू 13,14 व 16 जनवरी
68053/68054 आद्रा-बराभूम-आद्रा मेमू पैसेंजर 15 व 18 जनवरी
68077/68078 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू 18 जनवरी
68061/68062 आद्रा-आसनसोल-आद्रा मेमू 12 व 15 जनवरी
68056 टाटा-आसनसोल मेमू 13 जनवरी
गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त करेंगी व यहीं से खुलेंगी ये ट्रेनें
18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस 12, 14 से 16 व 18 जनवरी को बोकारो स्टील सिटी में यात्रा समाप्त करेगी और इसी स्टेशन से खुलेगी.
13503/13504 बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस 12, 14 से 18 जनवरी तक गोमो में यात्रा समाप्त करेगी और यहीं से खुलेगी.
68060 आसनसोल-बाराभूम मेमू 13 जनवरी को आद्रा में यात्रा समाप्त करेगी और यहीं से खुलेगी
63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया मेमू 12,13,15 व 18 जनवरी को आद्रा में यात्रा समाप्त करेगी और यहीं से खुलेगी.
68055 आसनसोल-टाटानगर मेमू 13 को आद्रा में यात्रा समाप्त करेगी
68055/68056 आसनसोल-टाटा-आसनसोल मेमू 17 जनवरी को आद्रा में यात्रा समाप्त करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
