Chaibasa News : रांची रेल मंडल में ट्रैक मरम्मत के लिए 8 से 14 जनवरी तक ब्लॉक, चार जोड़ी ट्रेनें रद्द

मौसम में हो रहे बदलाव को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे ट्रैक से जुड़े रखरखाव कार्य की शुरुआत कर दी है.

By AKASH | January 8, 2026 11:45 PM

चक्रधरपुर.

मौसम में हो रहे बदलाव को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे ट्रैक से जुड़े रखरखाव कार्य की शुरुआत कर दी है. इस कार्य के मद्देनज़र रांची रेल मंडल में 8 से 14 जनवरी तक ब्लॉक लगाया जायेगा. ब्लॉक अवधि के कारण चक्रधरपुर रेल मंडल से खुलने वाली चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें सात दिनों तक रद्द रहेंगी.

8 से 14 जनवरी तक रद्द रहने वाली ट्रेनें

18113/18114 टाटा-बिलासपुर: टाटा एक्सप्रेस, 58033/58034 बोकारो स्टील सिटी – रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर, 18602/18601 हटिया-टाटा-हटिया एक्सप्रेस, 68035/68036 टाटा- हटिया- टाटा मेमू .

14 जनवरी तक परिवर्तित रूप में चलने वाली ट्रेनें

63598 आसनसोल-रांची मेमू अपनी यात्रा मुरी में समाप्त करेगी, 63597 रांची-आसनसोल मेमू मुरी से ही खुलेगी.

चक्रधरपुर रेल मंडल में 3 वर्षों के लिए टिकट बुकिंग एजेंटों की नियुक्ति होगी

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर तीन वर्षों की अवधि के लिए टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबीए) की नियुक्ति की जायेगी. रेल मंडल के वाणिज्य विभाग ने इसके लिए एसटीबीए निविदा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. पात्रता की शर्तें पूरी करने वाले आवेदकों में से न्यूनतम कमीशन दर देने वाले अभ्यर्थियों को एसटीबीए के रूप में चयनित किया जायेगा. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी निर्धारित की गयी है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि रेलवे को बिना किसी कारण बताये निविदा को रद्द या निरस्त करने का अधिकार सुरक्षित है. पात्रता मानदंड एवं विस्तृत विवरण संबंधित वेबसाइट पर उपलब्ध है.

इन स्टेशनों पर होगी एसटीबीए की नियुक्ति

धुतरा, धरुआडीही, केंदपोसी, पोसैता, सिंहपोखरिया, सोनुआ, भालूलता, देवझर, मुर्गा महादेव रोड, बंडामुंडा एवं कालुंगा स्टेशनों पर चयनित एजेंटों की नियुक्ति की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है