Chaibasa News : जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों में भाजपाइयों ने धरना-प्रदर्शन किया
भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा एनकाउंटर की जांच सीबीआइ से कराने व नगड़ी के रैयतों की जमीन वापस दिलाने की मांग पर गुरुवार को जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया.
चाईबासा.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा एनकाउंटर की जांच सीबीआइ से कराने व नगड़ी के रैयतों की जमीन वापस दिलाने की मांग पर गुरुवार को जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया. वहीं, सदर प्रखंड मुख्यालय में जिला अध्यक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में धरना दिया. धरनास्थल से भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि झारखंड सरकार भ्रष्ट और संवेदनहीन हो चुकी है. आदिवासियों की हो रही हत्याएं, किसानों की जमीन लूट और महिलाओं पर बढ़ते अपराध ने जनता को भय और असुरक्षा के माहौल में धकेल दिया है. सूर्या हांसदा की हत्या और नगड़ी की जमीन हड़पने का प्रयास इसका ताजा उदाहरण है. इस मौके पर राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिड, नगर अध्यक्ष पवन शर्मा, वरिष्ठ नेता हेमंत केसरी, जय किशन बिरुली, नीला नाग, रूपा दास, सुखमति बिरुवा, रानी बांदिया, नितिन विश्वकर्मा, रवि शंकर विश्वकर्मा, जुली खत्री, पंकज खिरवाल, मुकेश कुमार, मुकेश योगी, कामेश्वर विश्वकर्मा, राकेश पोद्दार, कुंज बिहारी खंडाइत, निरेश देवगम, संजय पासवान, लखविंदर महाराणा, मेवालाल देवगन, संजीव सुंडी, शुभम ठाकुर, हर्ष रवानी, द्वारिका शर्मा, अंगद साव, सुमित झा, नंदन शर्मा, चंदन मछुआ, रोहित दास, घनश्याम देवगन, उल्लास नाग, सत्यव्रत जोशी, छोटू मछुआ, विजय तियू, विजय देवगन, सावन तियू व कार्यकर्ता शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
