Chaibasa News : बारिश से लौहांचल में वायरल का प्रकोप, अस्पतालों में बेड फुल
कम से कम सात दिनों तक रह रहा बुखार
गुवा. लौहांचल के गुवा, बड़ाजामदा, किरीबुरु-मेघाहातुबुरु और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही भारी व हल्की बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. लगातार नमी और मौसम में बदलाव के कारण पूरा इलाका वायरल फीवर और अन्य बीमारियों की चपेट में है. हालात यह हैं कि शायद ही कोई घर ऐसा हो, जहां एक-दो सदस्य या पूरा परिवार वायरल बुखार से पीड़ित न हो. डॉक्टरों के कहा कि यह वायरल बुखार मरीज को कम से कम सात दिन तक जकड़े रखता है. लंबे समय तक रहने वाली खांसी मरीज को पूरी तरह कमजोर कर देती है. गुवा व किरीबुरु स्थित सेल अस्पतालों के बेड फुल हैं. किसी मरीज में थोड़ी भी सुधार दिखने पर उसे छुट्टी देकर गंभीर मरीजों के लिए जगह खाली की जा रही है. वहीं, कई मरीजों को बेड न मिलने पर केवल दवाइयां देकर घर भेजा जा रहा है. आगामी चार-पांच दिनों तक मौसम का यही हाल रहने की संभावना है. हालांकि, सारंडा के अन्य क्षेत्रों में बारिश न के बराबर है, लेकिन उमस काफी अधिक बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
