Chaibasa News : पेनाल्टी शूटआउट से बबलू स्पोर्टिंग चैंपियन
नोवामुंडी के पचायसाई टोली स्थित बीआरसी स्कूल फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुई.
नोवामुंडी.
नोवामुंडी के पचायसाई टोली स्थित बीआरसी स्कूल फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. फाइनल मैच का उद्घाटन टाटा स्टील के जीएम अतुल भटनागर ने फुटबॉल को किक मारकर किया. अतिथियों का आदिवासी पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत किया गया. फाइनल मैच बबलू स्पोर्टिंग और 1920 भूत बंगला टीम के बीच खेला गया. तय समय तक कोई गोल नहीं हुआ, इसलिए विजेता का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ. इसमें बबलू स्पोर्टिंग ने जीत हासिल की.विजेता टीम को डेढ़ लाख नकद व ट्रॉफी मिली
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय लिया और उन्हें खेल भावना से खेलने का संदेश दिया. विजेता रहीं बबलू स्पोर्टिंग को 1,50,000 नकद व ट्रॉफी, उपविजेता 1920 भूत बंगला टीम को 1,00,000 नकद व ट्रॉफी, तीसरा स्थान पर रही स्पीड बूस्टर को 60,000 नकद व ट्रॉफी, चौथे स्थान पर रही वीर बिरसा को 60,000 नकद व ट्रॉफी दी गयी. मौके पर घनश्याम हेंब्रम, मंगल सिंह बोबोंगा, सुरेंद्र चातोम्बा, घासोवा बारजो, अजय लागूरी, मनवीर देव सुरेन, अशोक पान, राहुल पुरती, मतीयश सुरेन, गौतम मिंज, पवन सिंह, संजीव राय, पुनीता बारजो, शीतल सोय, सोनाली तिरिया, ममता रानी, सुमिता बारजो, मंजु बारजो, निशा बारजो समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
