Chaibasa News : ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने के लिए किया जागरूक

आदिवासी ''हो'' समाज युवा महासभा के नेतृत्व में नेशनल आदिवासी रिवाइवल एसोशिएसन एवं सिंगी एंड सिंगी सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने चक्रधरपुर प्रखंड की आसनतलिया पंचायत के आदिवासी ''हो'' समाज भवन तथा भारनिया पंचायत के उदलकम एवं बुटिलोवा ग्राम में नुक्कड़ सभा की गयी.

By AKASH | September 22, 2025 11:29 PM

चक्रधरपुर.

आदिवासी ””””हो”””” समाज युवा महासभा के नेतृत्व में नेशनल आदिवासी रिवाइवल एसोशिएसन एवं सिंगी एंड सिंगी सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने चक्रधरपुर प्रखंड की आसनतलिया पंचायत के आदिवासी ””””हो”””” समाज भवन तथा भारनिया पंचायत के उदलकम एवं बुटिलोवा ग्राम में नुक्कड़ सभा की गयी. समाज में डायन प्रथा, सामाजिक कुरीतियों को मिटाने को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया. महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम ने डायन प्रथा या अंधविश्वास के नाम पर हो रही आपराधिक घटनाओं के उदाहरणों को लोगों के सामने रखा. सामाजिक कार्यकर्ता टाटाराम सामड ने भाषा और संस्कृति के प्रति ग्रामीणों को एकरूपता होने तथा इसके विकास एवं संरक्षण का संदेश दिया. इस अवसर पर मोगो केराई, राउतु जोंको, कमल किशोर गागराई, फुलचंद हेम्ब्रम, मनोहर सामड, मुचिया सामड, मांगता पूर्ति, जीवन बंकिरा, लक्ष्मण सिजुई, त्रिबोन गिलुवा, लुकेश गिलुवा, जोलोसोरी गिलुवा, घनश्याम सामड, शांति गागराई, सोमनाथ गागराई, पवन सरदार, रासिका सामड, सुदर्शन गागराई, पिताम्बर गागराई, दशरथ गागराई, काटे गागराई, रुईदास सरदार, शांति सरदार, अरुवां सरदार, पुनीपदा सरदार, कुंवर सिंह गागराई, महेंद्र गागराई, माकी गागराई, नलिता टुटी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है