Chaibasa News : एटीएम कार्ड चोरी कर 1.54 लाख रुपये की निकासी
चाईबासा. एक युवक का साथ मिलकर ठगी करता था
चाईबासा.
एटीएम कार्ड चोरी कर 1,54, 390 रुपये की अवैध निकासी करने वाले गिरोह का चाईबासा पुलिस ने खुलासा किया है. सदर थाना पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी प्रिंस कुमार (26) नवादा (बिहार) जिला अंतर्गत नेमदारगंज थाना अंतर्गत बलेया भनैल का रहनेवाला है. वर्तमान में शिक्षक कॉलोनी, गयाजी (बजीरगंज) में रहता है. उक्त जानकारी शनिवार को एसडीपीओ बहामन टूटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.बिहार व झारखंड में कई लोगों से कर चुका है ठगी
अभियुक्त ने बिहार व झारखंड में अन्य जगहों में एटीएम फ्रॉड करने की बात स्वीकरी. घटना में शामिल दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास की जा रही है. प्रिंस कुमार पूर्व में अवैध शराब के कारोबार में बिहार (नवादा) के गोविंदपुर थाना से जेल गया है.
तांतनगर निवासी के साथ धोखाधड़ी की
एसडीपीओ ने बताया कि चाईबासा के जैन मार्केट स्थित केनरा बैंक की एटीएम में तांतनगर के चिरची गांव निवासी मुकु बारी 14 दिसंबर, 2025 को पैसे निकालने गये थे. इस दौरान उनका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया. आरोपियों ने जालसाजी कर मुकु बारी के एटीएम कार्ड को फेवि क्विक से चिपका दिया. एटीएम कार्ड की चोरी कर कर 1,54,390 रुपये उड़ा लिये. मुकु बारी ने 17 दिसंबर, 2025 को थाना में लिखित शिकायत की थी.
फेवि क्विक की मदद से एटीएम कार्ड को मशीन में फंसाया
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग से सीसीटीवी की मदद से प्रिंस कुमार को बिहार से गिरफ्तार किया. उसने बताया कि अपने साथी के साथ मिलकर एमटीएम कार्ड को फेवि क्विक के माध्यम से एटीएम में फंसा दिया. इसके बाद एटीएम कार्ड को पेचकस से निकाल लिया. एटीएम हेल्पलाइन नंबर का झांसा देकर एटीएम कार्ड का ओटीपी प्राप्त कर पैसे निकाल लिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
