Chaibasa News : निर्माण में अनियमितता का आरोप, सड़क पर बैठे ग्रामीण
संवेदक के आश्वासन के बाद एक घंटा बाद खुला जाम
आनंदपुर.
रायकेरा से कोलेबिरा तक एनएच-320 डी सड़क निर्माण में अनियमितता के विरुद्ध ग्रामीणों ने भालुडुंगरी में मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सुशीला टोप्पो के नेतृत्व में बुधवार सुबह 11 बजे ग्रामीण भालुडुंगरी चौक पहुंचे और सड़क के गुणवत्तापूर्ण निर्माण की मांग करने लगे. जाम के कारण वाहनों का आवागमन ठप हो गया. सड़क जाम की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. सड़क का निर्माण करा रही कंपनी वीकेएस इंफ्रास्ट्रक्चर के साइड इंचार्ज जितेंद्र शर्मा और ग्रामीणों के बीच वार्ता करायी. इस मौके पर सुशीला टोप्पो ने कहा कि कंपनी सड़क का निर्माण मनमाने तरीके से कर रही है. सड़क पर पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है. धूल से लोग परेशान हैं. ग्रामीणों ने नियमित पानी छिड़काव करने की मांग रखी. संवेदक के कर्मियों ने कहा कि वर्तमान में उनके पास दो टैंकर हैं. इससे नियमित पानी का छिड़काव किया जायेगा. इस मौके पर मौके पर एसआई धीरेंद्र मनीषी, सुबोध कुमार, प्रभारी राजस्व निरीक्षक रवींद्र शुक्ला समेत ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
