Chaibasa News : प सिंहभूम के 927 गांवों में बनेंगे आदि सेवा केंद्र

भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय के संयुक्त सचिव बृज नंदन प्रसाद ने शुक्रवार को जनजातीय आदि कर्मयोगी अभियान से तांतनगर प्रखंड के कोकचो गांव में आदि सेवा केंद्र का शुभारंभ किया.

By AKASH | September 20, 2025 12:05 AM

चाईबासा.

भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय के संयुक्त सचिव बृज नंदन प्रसाद ने शुक्रवार को जनजातीय आदि कर्मयोगी अभियान से तांतनगर प्रखंड के कोकचो गांव में आदि सेवा केंद्र का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य जनजातीय समुदायों के जीवन स्तर में सुधार लाना, विकास योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना और ग्राम स्तर पर कार्ययोजना तैयार करना है. गांवों को नयी दिशा व पहचान देने का कार्य किया जा रहा है. यह अभियान रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस के अंतर्गत संकल्प, सेवा एवं समर्पण के सिद्धांतों पर आधारित है. जिले के 927 ग्रामों में केंद्रों की स्थापना हो रही है. आदि सेवा केंद्र में समस्याओं का त्वरित निराकरण होगा. प्रत्येक चिह्नित ग्राम में आदि कर्मयोगी, आदि सहयोगी व आदि साथी की नियुक्ति की जा रही है, जो ग्राम वासियों की भागीदारी से ग्राम विजन प्लान तैयार करेंगे. गांव की आवश्यकता व विकास की दिशा को स्पष्ट करेगा. इस अवसर पर पीडीआइटीडीए के प्रखंड विकास पदाधिकारी जयदीप तिग्गा, जेएसएलपीएस डीपीएम पवन आशीष लकड़ा, मुखिया, सीएसओ मेंबर, संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मी व ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है